Lucknow: लखनऊ एयरपोर्ट के कार्गो में रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक, दो कर्मचारी बेहोश, डेढ़ किलोमीटर के दायरे को कराया गया खाली

लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को सुबह एक रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक होने की वजह से एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया. इसके कारण दो कर्मचारी बेहोश हो गए. सीआईएसएफ और एनडीआरएफ ने डेढ़ किलोमीटर के दायरे को खाली कराया है.

Credit - (Twitter -X)

Lucknow : लखनऊ एयरपोर्ट पर शनिवार को सुबह एक रेडियो एक्टिव मटेरियल लीक होने की वजह से एयरपोर्ट पर हडकंप मच गया. इसके कारण दो कर्मचारी बेहोश हो गए. सीआईएसएफ और एनडीआरएफ ने डेढ़ किलोमीटर के दायरे को खाली कराया है.

जानकारी के मुताबिक़ गुवाहाटी जानेवाली फ्लाइट से कैंसर की दवाएं कंटेनर से भेजी जानी थी. इस दौरान एयरपोर्ट के कार्गो टर्मिनल वाली साइड में कंटेनर की स्कैनिंग चल रही थी. इसी बीच मशीन ने बीप किया और कर्मचारियों को कुछ गड़बड़ी का अंदेशा हुआ. ये भी पढ़े :Animal Cruelty in Lucknow: लखनऊ में बेजुबान के साथ क्रूरता, तीन लड़कों ने एक कुत्ते को क्रिकेट बैट से पीट-पीटकर कर बेरहमी से मार डाला (Watch Video)

इस समय मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने जब कंटेनर को खोला तो उसमें कैंसर की दवाएं थी. इन दवाओं में रेडियो एक्टिव मटेरियल का इस्तेमाल किया जाता है. इस दौरान दिखाई दिया की कंटेनर लीक हो रहा था और इससे निकलनेवाली गैस से दो कर्मचारियों के बेहोश होने की जानकारी भी सामने आई है.

हालांकि एयरपोर्ट प्रशासन ने कर्मचारियों के बेहोश होने की बात को नकारा है. टर्मिनल 3 खाली कराकर सीआईएसएफ और एनडीआरएफ को सौंप दिया गया है. जानकारी के मुताबिक़ डेढ़ किलोमीटर के दायरे को सुरक्षा की दृष्टि से खाली कराया गया है. इस मामले में आगे के सुरक्षा के कदम उठाएं जा रहे है.

 

Share Now

\