हैदराबाद, 27 जुलाई: कतर एयरवेज की दोहा-नागपुर उड़ान गुरुवार तड़के यहां राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (आरजीआईए) पर उतरी नागपुर में खराब मौसम के कारण उड़ान को हैदराबाद डायवर्ट कर दिया गया आरजीआईए के सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि उड़ान क्यूआर590 दोहा-नागपुर 99 यात्रियों के साथ सुबह 3.29 बजे हैदराबाद उतरी. यह भी पढ़े: Deepika Padukone ने Qatar Airways की ग्लोबल ब्रांड एंबेसडर बनने पर जाहिर की खुशी, बोलीं - इसके जैसा कुछ और नहीं (Watch Vide)
उड़ान को सुबह 2.50 बजे नागपुर में उतरना था, लेकिन भारी बारिश से नागपुर हवाई अड्डे पर विजिविलिटी काफी खराब होने के कारण इसे हैदराबाद की ओर मोड़ दिया गया एयरलाइन ने यात्रियों के ठहरने की व्यवस्था एक होटल में की है यात्रियों को नागपुर ले जाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही है.