Nagpur Shocker : नागपुर जिले के रामटेक तहसील में रेलवे दुर्घटना में एक नाबालिग लड़के की दर्दनाक मौत हो गई है. लड़का कानों में हेडफोन लगाकर रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. पटरी पार करते समय मालगाड़ी की आवाज न सुन पाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. यह घटना शुक्रवार को रामटेक तहसील के मनसर में हुई. इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है और इलाके में शोक का माहौल है. मृतक लड़के का नाम आर्यन केकटे था.
जानकारी के मुताबिक़ शुक्रवार की सुबह आर्यन केकटे रोज की तरह खेत जाने के लिए साइकिल से घर से निकला था. इसी बीच रास्ते में उसे रेलवे ट्रैक पार करना पड़ा तो वह साइकिल से उतर गया और पैदल ही रेलवे ट्रैक पार कर रहा था. उसका खेत रेलवे लाइन की दूसरी तरफ था. इस समय उसके कानों में हेडफोन लगे होने के कारण उसे कोई दूसरी आवाज सुनाई नहीं दे रही थी. हेडफोन के कारण उसे रेलवे की आवाज भी सुनाई नहीं दी. ये भी पढ़े :Amravati Tragic Suicide: मेडिकल की पढाई कर इंटर्नशिप करनेवाली छात्रा ने उठाया भयानक कदम! घर में फांसी लगाकर किया सुसाइड, अमरावती की घटना
इसी दौरान रेलवे ट्रैक पार करते समय रामटेक से इतवारी की ओर जा रही मालगाड़ी की वह चपेट में आ गया. ट्रेन की चपेट में आने के बाद वह कुछ दूर तक पटरी पर घिसटता चला गया, जहां उसकी मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, आर्यन के हाथ में मोबाइल फोन और कानों में हेडफोन था, इसलिए रेलवे ट्रैक पार करते समय उसे पता नहीं चला कि मालगाड़ी आ रही है. उसने मालगाड़ी का हार्न भी नहीं सुना होगा. इसलिए वह इस हादसे का शिकार हो गया.घटना की जानकारी मिलते ही रेलवे अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.