चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के पटियाला में सौतेले पिता (Step Father) ने रिश्ते को शर्मसार किया है. उनसे 12 वर्षीय नबालिग बेटी (Daughter) के साथ दुष्कर्म (Rape) किया है. मामले का पर्दाफाश उस समय हुआ जब बेटी ने सारी बातें अपनी मां को बताया. इसके बाद मां ने मामले की शिकायत थाना कोतवाली पुलिस में दर्ज करवाई. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपित शख्स को गिरफ्तार कर मामले की जांच में जुट गई है. यह भी पढ़े: Delhi Rape Case: सौतेले पिता ने नाबालिग लड़की से कथित तौर पर किया दुष्कर्म, आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पीड़िता की शिकायत के बाद एएसआई बलविदर सिंह (ASI Balwinder Singh) ने कहा कि आरोपी की पहली शादी साल 2013 में हुई थी, लेकिन आपसी मतभेदों के बाद उसका तलाक उसी साल हो गया था. इसके बाद शख्स ने साल 2020 में पीड़िता की मां के साथ दूसरी शादी की. महिलाको एक बेटी होने पर उसने उसे भी पाने साथ इस दूसरे पति के साथ रहने के लिए लेकर आई. पीड़िता के अनुसार पति के साथ सब कुछ ठीक ठाक था, लेकिन 16-17 दिसंबर की रात को उसने बेटी के साथ दुष्कर्म किया.
एएसआइ बलविदर सिंह के अनुसार घटना के दिन पीड़िता ने पानी मां को सारी बारे नहीं बताई. क्योंकि पिता ने उसे जान से मारने की धमकी दी. लेकिन दूसरे दिन जब उसके सौतेले पिता कहीं घर से बाहर गए हुए थे. उस समय वह अपनी मां से रो- रोकर सारी बाते बताई. बेटी ने बताय कि रात में घर में अकेले सोते समय उसके साथ उसके पिता ने उसके साथ दुष्कर्म किया.
पुलिस ने नाबालिग के साथ रेप करने के आरोप में गिरफ्तार करने के बाद कोर्ट में पेश किया. कोर्ट ने आरोपी को पुलिस के हिरासत में भेज दिया है. वहीं बच्ची को राजिदरा अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है.