Canada Marriage Fraud: पंजाब के लुधियाना से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें एक मां-बेटी ने सात युवकों को 'कनाडा वाली दुल्हन' का सपना दिखाकर लाखों रुपये ठग लिए. यह धोखाधड़ी इतनी चालाकी से की गई कि पढ़े-लिखे लोग भी झांसे में आ गए. पुलिस ने मास्टरमाइंड सुखदर्शन कौर और उसके दो साथियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक, सुखदर्शन वर्क परमिट पर कनाडा में रह रही अपनी बेटी हरप्रीत कौर की फोटो और वीडियो दिखाकर लोगों को अपने जाल में फंसाती थी.
इतना ही नहीं, सुखदर्शन कौर अक्सर अखबारों में वैवाहिक विज्ञापन ढूंढती थी और फिर टारगेट बनाती थी उन लड़कों को जो विदेश बसने का ख्वाब देखते थे.
ये भी पढें: VIDEO: दो सगे भाइयों ने एक ही लड़की से की शादी, दुल्हन ने खुशी-खुशी पहनाई वरमाला; हिमाचल के सिरमौर का मामला
ना लड़की आई, ना वीजा आया
वो शादी के इच्छुक लड़कों के घर मिठाई लेकर जाती, लड़की की खूबियां गिनाती और बताती कि बेटी विदेश में सेटल है, बस एक अच्छा दूल्हा चाहिए. जब लड़के के परिवार वाले फंस जाते, तो बात सगाई तक पहुंचाई जाती. वो भी वीडियो कॉल पर.
हर सगाई पर करीब 15 से 18 लाख रुपये लिए जाते थे. पैसे देने वाले सोचते रहे कि अब तो बस कनाडा की फ्लाइट बाकी है, लेकिन वहां से ना लड़की आई, ना वीजा, मिला तो सिर्फ धोखा.
ऐसे हुआ फर्जी धंधे का पर्दाफाश
दोराहा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर आकाश दत्त के अनुसार, अब तक सात पीड़ित सामने आ चुके हैं. कईयों ने तो इस शादी के चक्कर में जमीन तक बेच दी. किसी ने कर्ज लिया, किसी ने गहने गिरवी रखे. लेकिन, सगाई के बाद मां-बेटी का नंबर ही स्विच ऑफ हो जाता.
10 जुलाई को दोराहा के एक होटल में फिर एक नई सगाई की तैयारी थी, तभी पुलिस ने रेड मार दी और इस फर्जी धंधे की पोल खुल गई. पुलिस ने बताया कि पीड़ितों ने कभी भी लड़की के बारे में गहराई से जांच नहीं की, न ही कनाडा में उसकी हकीकत जानने की कोशिश की.
मामले की जांच में लुधियाना पुलिस
अब पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि कहीं और कितने लोग इस फ्रॉड का शिकार हुए हैं.











QuickLY