Punjab: 100 रुपये की लॉटरी ने रातोंरात बदल दी पंजाब की इस महिला की किस्मत, इनाम में मिले 1 करोड़

कहते हैं ऊपर वाला जब देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है. यह लाइन पंजाब के मोगा जिले की रहने वालीं आशा रानी और उनके परिवार पर पूरी तरह फिट बैठती है. दरअसल, 61 साल की आशा रानी की किस्मत ऐसी चमकी जिसके बारे में शायद ही उन्होंने सोचा हो. मोगा के बाघा पुराना के एक कबाड़ व्यापारी की पत्नी आशा रानी ने 100 रुपये में खरीदे गए एक लॉटरी की टिकट पर 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता है.

Punjab: 100 रुपये की लॉटरी ने रातोंरात बदल दी पंजाब की इस महिला की किस्मत, इनाम में मिले 1 करोड़
1 करोड़ की लॉटरी जीतने वालीं आशा रानी (Photo Credits: Twitter@PunjabGovtIndia)

कहते हैं ऊपर वाला जब देता है तो छप्पड़ फाड़ के देता है. यह लाइन पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) जिले की रहने वालीं आशा रानी और उनके परिवार पर पूरी तरह फिट बैठती है. दरअसल, 61 साल की आशा रानी (Asha Rani) की किस्मत ऐसी चमकी जिसके बारे में शायद ही उन्होंने सोचा हो. मोगा के बाघा पुराना (Baghapurana) के एक कबाड़ व्यापारी (Scrap Dealer) की पत्नी आशा रानी ने 100 रुपये में खरीदे गए एक लॉटरी की टिकट (Lottery Ticket) पर 1 करोड़ रुपये का इनाम जीता है. रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब स्टेट डियर 100 मासिक लॉटरी में आशा रानी को एक करोड़ रुपये का पहला इनाम निकला है.

प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिवार काफी वक्त से लॉटरी की टिकट खरीदता रहा है लेकिन इस बार उनके हाथ बंपर इनाम लगा है. पहला इनाम जीतने की जानकारी लॉटरी विभाग के अधिकारियों ने आशा रानी को दी थी. लॉटरी के पहले इनाम के तौर पर एक करोड़ रुपये जीतने की सूचना मिलते ही आशा रानी और उनका परिवार खुशी से झूम उठा. आशा रानी ने कहा कि मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि एक दिन मैं करोड़पति बन जाऊंगी. उन्होंने आगे कहा कि इस इनाम में मिली राशि से उनका परिवार एक नया मकान बनवाएगा. यह भी पढ़ें- Big Ticket Lottery: भारतीय मूल के व्यक्ति ने दुबई में लकी ड्रॉ में 30 लाख अमेरिकी डॉलर का जीता इनाम.

पंजाब सरकार का ट्वीट-

विजेता परिवार ने बताया कि मकान के अलावा हम इस राशि को बच्चों की उच्च शिक्षा पर खर्च करेंगे. परिवार का कहना है कि एक करोड़ रुपये का इनाम जीतकर उन्हें बहुत अच्छा लग रहा है. पूरे परिवार में खुशी की लहर है. वहीं, आशा रानी का कहना है कि मैंने आज तक इतने जीरो एक साथ नहीं देखे. अब इस रकम से मेरे परिवार का भविष्य संवर जाएगा.


संबंधित खबरें

Kolkata Fatafat Result Today: 20 दिसंबर 2024 के लिए कोलकाता एफएफ रिजल्ट जारी, देखें लेटेस्ट परिणाम

Lottery Sambad 20 December Result: नागालैंड “Dear Seagull Friday” विकली लॉटरी रिजल्ट जारी, पहला इनाम 1 करोड़ रुपये

Shillong Teer Results Today: शिलांग तीर 20 दिसंबर का परिणाम जारी, यहां देखें मॉर्निंग तीर, नाइट तीर, खानापारा तीर, जुवाई तीर और जोवाई लाद्रीमबाई के लिए विजेता संख्याएं और परिणाम चार्ट

Kolkata Fatafat Result 20 December 2024: कोलकाता फटाफट एफएफ के 5 राउंड का परिणाम जारी, यहां देखें लेटेस्ट रिजल्ट

\