पंजाब से 'आप पार्टी' का सफाया, जिला परिषद चुनाव में मिली करारी हार
पंजाब मुख्यमंत्री, कैप्टन अमरिंदर सिंह (Photo Credits ANI)

चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी को एक के बाद एक हार का मुंह देखना पड़ रहा है. पहले नगर निगम चुनाव में इस पार्टी को हार का मुंह देखना पड़ा था. वहीं आम आदमी पार्टी पंजाब में हुए जिला परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में जीत को लेकर काफी आस लगाए बैठी थी. लेकिन इस चुनाव में भी अरविन्द केजरीवाल की पार्टी को पंजाब की जनता ने नकार दिया है. क्योंकि ज्यादातर सीटों पर कांग्रेस उम्मीदवारों ने ही जीत हासिल की है.

पंजाब में हुए परिषद व ब्लॉक समिति के चुनाव में कांग्रेस पार्टी को  मिली जीत के बाद पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने लोगों के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहना है कि पंजाब की जनता ने उनके पार्टी पर भरोसा किया है. इसलिए उनकी पार्टी को चंद सीटों को छोड़ दिया जाय तो सभी सीटों पर जीत हासिल हुई है. यह भी पढ़े: पंजाब: अमरिंदर सिंह कैबिनेट ने लाया पाकिस्तान की तरह कठोर कानून, ईशनिंदा करने वाले को होगी फांसी

गौरतलब हो कि पंजाब में जिस तरह से आम जनता 'आम आदमी पार्टी' को नकार रही है उसको देखते हुए तो यही लग रहा है कि आगामी 2019 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक जनता का यही रुख रहा तो पंजाब में आम आदमी पार्टी को खाता खोलना मुश्किल हो सकता है. वहीं जिला परिषद के इस चुनाव में शिरोमणि अकाली दल का भी कुछ ऐसा ही हाल देखने को मिला. इस पार्टी को कुछ सीटों को छोड़ दिया जाया तो इस पार्टी के उम्मीदवार को भी ज्यादातर सीटों पर हार का मुह देखना पड़ा है .