जैश-ए-मोहम्मद के 6-7 आतंकवादी पंजाब में घुसे, राजधानी दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की आशंका
खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर इलाके में 6-7 आतंकी छिपे हुए हैं. सभी आतंकी राजधानी दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. आतंकी जल्द ही दिल्ली की ओर घुसने का प्रयास कर सकते हैं.
नई दिल्ली: पंजाब में जैश ए मोहम्मद के 6-7 आतंकवादी घुसने की खबर सामने आ रही है. पंजाब में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है. इंटेलिजेंस के इनपुट के बाद पुरे राज्य में अलर्ट घोषित कर दिया गया हैं. बताया जा रहा है कि आतंकी राजधानी दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने के फिराक में हैं. पुलिस और प्रशासन सतर्कता से जांच कर रहे हैं.
खुफिया एजेंसी से मिली जानकारी के अनुसार फिरोजपुर इलाके में 6-7 आतंकी छिपे हुए हैं. सभी आतंकी राजधानी दिल्ली में बड़ी वारदात को अंजाम देने की प्लानिंग कर रहे हैं. आतंकी जल्द ही दिल्ली की ओर घुसने का प्रयास कर सकते हैं. बुधवार को पंजाब के पठानकोट के माधोपुर से चार संदिग्धों के द्वारा लूटी गई कार को भी इसी आतंकी हमले की साजिश से जोड़कर देखा जा रहा है. कयास लगाए जा रहे हैं कि आतंकी सड़क के रस्ते राजधानी में घुस सकते हैं .
यह भी पढ़े: आतंकियों के लिए ग्रेनेड ले जा रही महिला गिरफ्तार, 20 साल पहले आतंकी पिता का हुआ था एनकाउंटर
इस बीच सुरक्षा एजेंसियों ने फिरोजपुर समेत पंजाब के कई इलाकों में छापेमारी शुरू कर दी है. जहग-जगह पर नाकेबंदी की जा रही हैं. दिल्ली पुलिस को भी अलर्ट कर दिया गया है. काउंटर इंटेलिजेंस ऑफ पंजाब के आईजी ने सभी पुलिस कमिश्नर और विभागों को पत्र लिख कर आगाह किया है.
वहीं, जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के बाहरी इलाके में मंगलवार को एक महिला को 20 ग्रेनेड के साथ गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बुधवार को कहा कि महिला हथगोलों की यह खेप आतंकियों के लिए ले जा रही थी. पुलिस ने कहा कि गिरफ्तार महिला की पहचान आसिया के रूप में हुई है, जो हिजबुल मुजाहिदीन के लिए काम करती है. वह हथगोलों की यह खेप कुपवाड़ा से श्रीनगर ले जा रही थी.