Punjab: पहली पत्नी को तलाक दिए बिना चोरी से दूसरी शादी कर रहा था युवक, विदाई के समय मचा हंगामा, केस दर्ज

शादी जालंधार के रेल कोच फैक्टरी के कम्यूनिटी हॉल में आरसीएफ निवासी एक व्यक्ति की बेटी के साथ हो रही थी. बारात जालंधर के प्रीत नगर से आई थी. कम्यूनिटी हॉल में शादी की सभी रस्में पूरी हुई. युवक-युवती दोनों ने सात फेरे भी लिए. विदाई के समय अचानक एक महिला अपनी बेटी के साथ कम्यूनिटी हॉल पहुंचने के बाद हंगामा मचा दिया.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit: Pixabay)

पंजाब के जालंधार में एक युवक पहली पत्नी (Wife) को तलाक (Divorce) दिए बिना दूसरी शादी (Marrige) कर रहा था. युवक दूसरी पत्नी से शादी भी कर लिया था. इसी बीच पहली पत्नी को उसके शादी के बारे में खबर लग गई. युवक की पहली पत्नी देर ना करते हुए युवक जहां शादी कर रहा था, वहां पहुंची. शादी के बाद विदाई की रस्म हो ही रही थी महिला वहां पर हंगामा मचा दिया. वहीं इसकी सूचना पुलिस को लगने के बाद घटना स्थल पर पहुंचने के बाद युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है. यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश: चोरी से गया था प्रेमिका से मिलने, लड़की के घर वालों ने पकड़ा और करा दी शादी लेकिन इसकी वजह भी जान लें

यह शादी जालंधार के रेल कोच फैक्टरी के कम्यूनिटी हॉल में आरसीएफ निवासी एक व्यक्ति की बेटी के साथ हो रही थी. बारात जालंधर के प्रीत नगर से आई थी. कम्यूनिटी हॉल में शादी की सभी रस्में पूरी हुई. युवक-युवती दोनों ने सात फेरे भी लिए. विदाई के समय अचानक एक महिला अपनी बेटी के साथ कम्यूनिटी हॉल पहुंचने के बाद हंगामा मचा दिया. महिला का आरोप था कि वह उसकी अपनी है उसके चोरी से वह दूसरी शादी कर रहा है.

युवक के बारे में बताया जा रहा है कि वह एक बच्ची का पिता है. लेकिन वह पहली पत्नी को तलाक दिए बिना चोरी से शादी कर रहा है. हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस के सामने युकक ने इस बात को कबूल किया कि उसकी पहली शादी 2009 में हुई थी, लेकिन 7 साल से वह अपनी पत्नी से अलग रह रहा है. उसका पहली पत्नी से अभी तक तलाक नहीं हुआ है. लेकिन उसके साथ उसका कोई वास्ता नहीं हैं. डीएसपी सुल्तानपुर लोधी सरवन सिंह बल ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद दूल्हे को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, जो भी उचित कार्रवाई होगी.

पुलिस को दी शिकायत में महिला अमनदीप कौर ने बताया कि लड़के के परिवार वालो ने उसके पिता से 6 लाख रुपये जमीन खरीदने के लिए उधार लिए थे. जब उसके पिता वह पैसे वापस मांगने लगे तो उसके पति दलेर सिंह उसे दहेज़ के लिए परेशान करने लगे और शादी के कुछ दिन बाद उसके पत्नी उसे मायके छोड़कर चले आये.फिर उसे लेने नहीं आये.

महिला के आरोप के बाद मामले की जांच कर रहे एएसआई गुरनाम सिंह ने बताया कि आरोपी पति दलेर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर अगली कार्रवाई शुरू कर दी है

Share Now

\