Ram Rahim Acquitted in Murder Case: डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को रंजीत कुमार हत्याकांड मामले में पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट से बड़ी राहत मिली है. कोर्ट ने सीबीआई कोर्ट के फैसले को सोमवार को रद्द करते हुए उनके अन्य चार लोगों को बरी कर दिया है. हालांकि हत्या मामले में बरी होने के बाद भी वे जेल से बाहर नहीं आ सकते हैं. क्योंकि दो शिष्याओं से रेप मामले में राम रहीम जेल की सजा काट रहे है.
दरअसल 10 जुलाई 2002 को रणजीत सिंह की गोलियां मारकर हत्या कर दी गई थी. उसके बेटे जगसीर सिंह ने हत्या करने का आरोप राम रहीम समेत चार और अन्य लोगों पर लगाया था.. जिस मामले में सीबीआई कोर्ट ने सभी को दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाया था. जिसके खिलाफ राम रहीम ने पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट में फैसले को चुनौती दी थी. जिस मामले सुनवाई करते हुए पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने सीबीआई के फैसले को राद्द करते हुए केस से बरी कर दिया है. यह भी पढ़े: Gurmeet Ram Rahim Gets Parole Again: गुरमीत राम रहीम सिंह को फिर मिली पैरोल, 21 दिन के लिए जेल से आएगा बाहर
राम रहीम जेल से बरी:
Punjab and Haryana High Court has acquitted Dera chief Gurmeet Ram Rahim Singh in the Ranjit Singh murder case, granting him significant relief. pic.twitter.com/SSTt41zIwN
— IANS (@ians_india) May 28, 2024
दरअसल डेरा के मैनेजर रणजीत सिंह की 2002 में गोलियों से भूनकर हत्या कर दी गई थी. इसी मामले में पंचकूला की स्पेशल सीबीआई कोर्ट ने राम रहीम को 18 अक्टूबर 2021 को दोषी करार दिया था. कोर्ट ने राम रहीम को उम्रकैद की सजा सुनाई थी. रणजीत सिंह डेरा सच्चा सौदा की प्रबंधन कमेटी का मेंबर था, जिसे गोलियों से भून दिया गया था.