Snake Dies After Biting Farmer: पंजाब के अबोहर में एक किसान अपने खेत में दवाओं का छिड़काव कर रहा था. उसी समय खेलत में पहले से ही बैठे एक सांप पर उसने गलती से पैर रख दिया. जिससे सांप उसके पैर में काट लिया. किसान ने दावा किया कि सांप के कटने के बाद वह तो बच गया. लेकिन काटने वाला साप खुद मर गया. जिस किसान को सांप काटा है उसका नाम शंकर लाल है.
किसान का सोशल मीडिया पर उसका वीडियो भी वायरल हुआ. पंजाबी भाषा में बोलते हुए, किसान ने बता रहा है कि उन्होंने गलती से सांप पर पैर रखने के बाद सांप ने उन्हें काट लिया. किसान ने कहा कि सांप ने उन्हें काटने के बाद मर गया. यह भी पढ़े: Revenge Bite Kills Snake: पहले सांप ने आदमी को काटा, फिर आदमी ने सांप को दांत से काटकर मार डाला, डॉक्टर भी हो गए हैरान
किसान को सांप काटने वाला खुद मर गया:
A farmer was spraying his fields when he stepped on a snake. The snake bit the man, and later, the snake died. The farmer was rushed to the hospital, where his condition is stable. pic.twitter.com/KMj7gPcfCL
— Gagandeep Singh (@Gagan4344) July 10, 2024
किसान शंकर लाल ने बताया कि सांप के काटने के बाद उसे अस्पताल ले जाया है. जहां पर उसका इलाज हुआ. फिलहाल वह ठीक है. लेकिन जान बचने के बाद वह अपने खुशनसीब समझ रहा है कि उसकी जान बच गई. वहीं किसान को सांप के काटने के बाद यह चर्चा का विषय बनी हुई है और लोग हैरान भी हैं. क्योंकि इस मामले में तो उल्टा हुआ, शख्स नहीं बल्कि सांप ही मर गया.