Punjab Excise Department: पंजाब के मोहाली, डेरा बस्सी इलाके में आबकारी विभाग की बड़ी कार्रवाई, शराब बनाने में इस्तेमाल होने वाली 27000 लीटर कैमिकल को किया जब्त
पंजाब में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. आबकारी विभाग के कमिश्नर रजत अग्रवाल ने कहा है कि कल मोहाली, डेरा बस्सी इलाके की कैमिकल फैक्ट्री और कैमिकल गोदामों में रेडें डाली गई थीं. हमें सूचना थी कि कुछ फैक्ट्रियां कैमिकल को प्रोसेस कर एक खास तरह की शराब वाला कैमिकल बना रही हैं. 136 ड्रम 27000 लीटर कैमिकल बरामद हुआ है. अधिकारीयों ने पाया कि 27000 लीटर कैमिकल को 200 लीटर वाले 136 ड्रमों में भरकर रखा गया था. वहीं इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इनसे जुड़े नेटवर्क को खंगालने की कोशिशों में अधिकारी जुट गए हैं.
पंजाब में आबकारी विभाग ने बड़ी कार्रवाई की. आबकारी विभाग के कमिश्नर रजत अग्रवाल ने कहा है कि कल मोहाली, डेरा बस्सी इलाके की कैमिकल फैक्ट्री और कैमिकल गोदामों में रेडें डाली गई थीं. हमें सूचना थी कि कुछ फैक्ट्रियां कैमिकल को प्रोसेस कर एक खास तरह की शराब वाला कैमिकल बना रही हैं. 136 ड्रम 27000 लीटर कैमिकल बरामद हुआ है. अधिकारीयों ने पाया कि 27000 लीटर कैमिकल को 200 लीटर वाले 136 ड्रमों में भरकर रखा गया था. वहीं इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं इनसे जुड़े नेटवर्क को खंगालने की कोशिशों में अधिकारी जुट गए हैं.
बता दें कि जहरीली शराब त्रासदी (Punjab Hooch Tragedy) से अब तक 121 से ज्यादा जिंदगियां निगल चुकी है. इस कांड के बाद से पूरा पंजाब हिल गया. जिसके बाद राज्य सरकार ने साफ कहा था कि इस कांड से जुड़े दोषियों को किसी भी हाल में छोड़ा नहीं जाएगा. वहीं, इस तरह के कारोबार को फलने फूलने से रोकने के लिए प्रशासन हरकत में आ गई है. इसी कड़ी में राज्य के भीतर कई जगहों पर छापेमारी की जा रही है.
ANI का ट्वीट:-
पंजाब में जहरीली शराब कांड के बाद से राज्य की सरकार विपक्ष के निशाने पर है. वहीं पार्टी के कुछ नेताओं ने अपने ही सीएम के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. इसी कड़ी में अकाली दल ने इस त्रासदी को लेकर कांग्रेस सरकार की बर्खास्तगी की भी मांग की है. उसने जहरीली शराब के धंधे में कथित रूप से लगे कांगेस नेताओं और विधायकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. इस बीच अकाली नेता दलजीत सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी 11 अगस्त को नयी दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निवास के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन करेगी.