पंजाब डीजीपी का खुलासा- Pak ने अमृतसर में ड्रोन से भेजा हथियारों का जखीरा, बॉर्डर के करीब बम और कारतूस बरामद
पाकिस्तान ने ड्रोन से अमृतसर के ग्रामिण इलाकों में सात थैलियों में भरकर हथियारों का जखीरा भेजा था. पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की इस नापाक करतूत का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.
पाकिस्तान आतंक का कहर बरपाने के लिए भारत के खिलाफ हर दिन नई-नई साजिशे रच रहा है. पाकिस्तान में अब ड्रोन को अपना बड़ा आतंकी हथियार बना लिया है. पाकिस्तान ने ड्रोन से अमृतसर के ग्रामिण इलाकों में सात थैलियों में भरकर हथियारों का जखीरा भेजा था. पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान की इस नापाक करतूत का पर्दाफाश किया है. इस मामले में पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिनकर गुप्ता ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी.
पंजाब पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता बताया कि हमें सूचना मिली थी कि अमृतसर के पास के एक गांव में 7-8 अगस्त की रात ड्रोन को देखा गया है. इसके साथ ही लोगों ने कुछ गिरने की आवाज भी आवाज सुनी थी. डीजीपी दिनकर ने बताया कि, इस दौरान हमें कुछ संदिग्ध वस्तु मिलने की भी जानकारी मिली. पुलिस अधिकारियों की टीम ने मामले की गंभीरता से छानबीन की. इस दौरान सात थैलियों में आईईडी, हैंड ग्रेनेड और कारतूस मिले.
डीजीपी दिनकर ने आगे कहा कि, इस पूरे घटनाक्रम की राष्ट्रीय खुफिया एजेंसियों को भी दे दी गई है. ड्रोन से हथियारों का जखीरा भेजे जाने की घटना के बाद हम पूरे इलाके में सर्च अभियान चला रहे हैं. उन्होंने कहा कि पंजाब पुलिस इस मामले में पूरी सतर्कता और मुस्तैदी के साथ काम कर रही है. छानबीन के दौरान अगर कुछ और तथ्य हाथ लगते हैं तो उसे खुफिया एजेसिंयों के साथ साझा किया जाएगा.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ड्रोन उड़ने की आवाज रात में सबसे पहले ग्रामीणों ने सुनी थी इसके बाद उन्हें कुछ गिरने की आवाज सुनाई दी. ग्रामिणों ने इस पूरे घटना क्रम की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी. एक्शन में आई पुलिस ने संबंधित गांव और उससे सटे इलाकों में तेजी से सर्च ऑपरेशन चलाया. इस दौरान आईईडी टिफिन बम, पांच हैंड ग्रेनेड और 100 से ज्यादा कारतूस बरामद किए गए. ये घटना सात-आठ अगस्त की रात की है. पुलिस ने बताया कि हथियारों का ये जखीरा पाकिस्तान ने ड्रोन से भारत की सीमा में भेजा है.