संसद में 35 से 40 AAP के लोग होंगे तो किसी में दम नही है... BJP पर बरसे पंजाब CM भगवंत मान
CM Arvind Kejriwal and CM Bhagwant Mann | Credit- ANI

नई दिल्ली: पंजाब के CM भगवंत मान (Bhagwant Mann) बीजेपी के सांसदों पर बरसे. सीएम मान ने कहा, इन्हें चुन कर दिल्ली वालों ने अपने पॉव पर कुल्हाड़ी मारी है. ये लोग कोई काम नहीं करते हैं. सीएम मान ने कहा, एक सांसद को एक साल में पांच करोड़ मिलते है, कहां खर्च हुआ इतना पैसा पहले तो ये बताएं, इसलिए तो सबकी टिकट कटी है सब और अब ये नए लोगों को टिकट देंगे. आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने ‘संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल’ के नारे के साथ शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में पार्टी के प्रचार अभियान की शुरुआत की. उनके साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे. Delhi: CM केजरीवाल की दिल्ली की महिलाओं से अपील- अगले महीने चुनाव हैं, मेरे समर्थन में आगे बढ़ें.

पंजाब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने दिल्ली के दो करोड़ लोगो से वोट की अपील की. उन्होंने कहा, हम काम करना जानते हैं और अब हमें अनुभव भी हो गया है इसलिए आम आदमी पार्टी को वोट करें. क्योंकि “संसद में भी केजरीवाल, तो दिल्ली होगी और खुशहाल.”

पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा, 'हम पैसे कमाने वाले और घोटाले करने वाले नहीं हैं अलग-अलग फील्ड से आए लोग हैं. जनता की सेवा जितनी मर्जी करवा लो उसके लिए हम थकते नहीं हैं. दिल्ली की जनता से विनती है कि अगर भारत की राजधानी दिल्ली से अगर 7 सीटे आम आदमी पार्टी की आएगी तो केजरीवाल जी जो अकेले लड़ाई लड़ रहे है उनको सात जरनैल और मिल जायेंगे.

सीएम मान ने कहा, '13 जरनैल पंजाब से मिल जायेंगे और जब हमारे पास संसद में 35 से 40 अपने लोग होंगे तो किसी में दम नही है कि दिल्ली की जनता की भलाई के लिए जो काम हो रहे है उन्हे कोई रोक सके.'