चंडीगढ़: देश में इस साल गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का पर्व 22 अगस्त को मनाया जाएगा. गणेश चतुर्थी त्यौहार से पहले पंजाब (Punjab) स्थित मोहाली (Mohali) शहर में जोधपुर (Jodhpur) के एक कलाकार जिनका नाम फूल चंद (Phool Chand) है. वह इको फ्रेंडली (Eco friendly) गणेश जी की मूर्तियां बना रहे हैं. ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार फूल चंद ने बताया, 'हम 1 से लेकर ढाई फुट की मूर्ति बना रहे हैं. ये हरिद्वार की मिट्टी और कच्चे रंगों से बनाई गई हैं. लोग इन्हें किसी बड़े बर्तन में विसर्जित कर पानी क्यारियों में डाल सकते हैं.'
बता दें कि हिंदू धर्म में मनाए जाने वाले कई पर्वों में गणेश चतुर्थी का विशेष महत्व बताया जाता है. गणेश चतुर्थी का पर्व हर साल भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाया जाता है. मान्यता है कि इसी पावन तिथि पर देवताओं में प्रथम पूजनीय भगवान गणेश (Lord Ganesha) का जन्म हुआ था, इसलिए हर साल गणेश चतुर्थी के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता है.
Punjab: An artist from Jodhpur has made eco-friendly Ganesha idols in Mohali ahead of #GaneshaChaturthi.
He says, "These idols can be dissolved in tub filled with water after puja. People can worship Ganesha at their houses as there won't be large gathering due to COVID-19." pic.twitter.com/3NZsrbK4dU
— ANI (@ANI) August 17, 2020
खासकर महाराष्ट्र में गणेश चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी (Anant Chaturdashi) तक दस दिवसीय गणेशोत्सव (Ganeshotsav) की शुरुआत हो जाती है. भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को घरों और सार्वजनिक पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमाओं की स्थापना की जाती है. पूरे दस दिन तक गणेशोत्सव मनाए जाने के बाद अनंत चतुर्दशी को गणेश जी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया जाता है. इस साल गणेश चतुर्थी 22 अगस्त 2020 को पड़ रही है.