अमृतसर: प्रवासी मजदूरों की जानकारी देने पर आशा वर्कर पर हमला, पति और बेटे समेत अस्पताल में भर्ती

पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में एक आशा वर्कर और उसके परिवार पर केवल इस लिए हमला किया गया, क्योकि उसने गांव में आए प्रवासी मजदूरों के आगमन की सूचना प्रशासन को दी थी.

प्रतीकात्मक फोटो (Photo Credits: File)

चंडीगढ़: पंजाब (Punjab) के अमृतसर (Amritsar) में एक आशा वर्कर और उसके परिवार पर केवल इस लिए हमला किया गया, क्योकि उसने गांव में आए प्रवासी मजदूरों के आगमन की सूचना प्रशासन को दी थी. यह घटना गुरदासपुर (Gurdaspur) के बटाला (Batala) के गांव तलवंडी बख्ता (Talwandi Bakhta) में हुई है. पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

मिली जानकारी के मुताबिक आशा वर्कर (ASHA Worker) प्रकाश कौर (Parkash Kaur) और उनके परिवार के साथ गांव में आए प्रवासी मजदूरों की सूचना देने के कारण मारपीट की गई. हमले के बाद प्रकाश कौर और उनके पति और बेटे को एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ज्ञात हो की कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार आशा कार्यकर्ताओं को उनके इलाके में राज्यों से आने वाले लोगों को सूचना देनी पड़ती है. महाराष्ट्र में दवा वितरण के दौरान आशा कार्यकर्ता के साथ मारपीट

पुलिस शिकायत के अनुसार गांव के पूर्व सरपंच हरदेव सिंह (Hardev Singh) ने प्रशासन को बताए बिना अपने खेत में धान रोपाई के लिए प्रवासी मज़दूरों को लाया था. प्रकाश कौर ने शनिवार को स्वास्थ्य विभाग को प्रवासी मजदूरों के आने की जानकारी दी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने हरभजन सिंह के घर का दौरा किया और उनसे उनका मेडिकल चेकअप करवाने के लिए कहा. जिससे नाराज होकर हरभजन सिंह ने अपने रिश्तेदारों और दोस्तों के साथ मिलकर रविवार को आशा वर्कर के घर पर कथित तौर पर हमला किया.

स्थानीय पुलिस अधिकारी ने कहा “हरभजन सिंह ने भी अपने ऊपर हमले की शिकायत की है.इस टकराव के पीछे मुख्य कारण प्रवासी मजदूरों की जानकारी देना है. हम मामले की जांच कर रहे हैं.”

Share Now

\