महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे (Pune) में कोंढवा इलाके में शनिवार तड़के दीवार गिरने से हुई मौतों के मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोंढवा (Kondhwa) पुलिस स्टेशन में कंस्ट्रक्शन बिल्डर्स (Construction Builders), साइट इंजीनियर, कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर सहित 8 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. दरअसल, पुणे में लगातार बारिश के कारण निर्माणाधीन एल्कॉन स्टाइलस सोसाइटी की 22 फुट ऊंची दीवार वहां काम करने वाले मजदूरों की झोपड़ियां पर गिर जाने से 15 लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए. मृतकों में ज्यादातर पश्चिम बंगाल और बिहार (Bihar) के थे. अधिकारियों के अनुसार, घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी बिल्डरों की पहचान एल्कॉन लैंडमार्क के जगदीश प्रसाद अग्रवाल(64), सचिन अग्रवाल (34), राजेश जगदीशप्रसाद अग्रवाल(27), विवेक अग्रवाल, (21), विपुल अग्रवाल (21) और कंचन रॉयल एक्जोटिका प्रोजेक्ट के पंकज वोरा, सुरेश शाह और रश्मिकांत गांधी के रूप में की गई है. उधर, हादसे की गंभीरता को देखते हुए मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुणे के जिलाधिकारी को मामले की विस्तृत जांच करने के आदेश दिए हैं. फडणवीस ने कहा कि पुणे की दीवार ढहने की घटना में जानमाल के नुकसान के बारे में जानकर बहुत दुख हुआ. फडणवीस ने घोषणा की कि मारे गए लोगों के परिजनों को पांच लाख रुपये और घटना में घायल लोगों को 25 हजार रुपये मुआवजा राशि प्रदान की जाएगी. यह भी पढ़ें- पुणे दीवार हादसा: सीएम देवेंद्र फडणवीस ने दिए हादसे की जांच के आदेश, मृतकों के परिवार के लिए घोषित किये 5-5 लाख रुपये
Pune police have arrested two people in connection with #PuneWallCollapse incident in which 15 people had died, earlier today. FIR had been registered against 8 people, including construction builders, site engineer, construction supervisor at Kondhwa Police station. #Maharashtra
— ANI (@ANI) June 29, 2019
रिपोर्ट के मुताबिक, मृतकों में 10 पुरुष और पांच महिलाएं हैं. मारे गए लोगों में से ज्यादातर निमार्णाधीन इमारतों में मजदूरी करते थे. मृतकों की पहचान सुनील सिंह, सोनाली दास, भीमा दास, दीपन शर्मा, आलोक वर्मा, मोहन शर्मा, संगीता देवी, अवधेश सिंह, अमन शर्मा, रवि शर्मा, अजीत शर्मा, राहुल शर्मा, लक्ष्मीकांत साहनी, ओवी दास के रूप में हुई है. इस बीच, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पुणे में दीवार ढहने की घटना में बिहार के 15 लोगों के मारे जाने पर दुख व्यक्त किया और मारे गए लोगों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये अनुग्रह राशि देने की घोषणा की.
एजेंसी इनपुट