मुम्बई: महाराष्ट्र के पुणे में बारिश के दौरान शनिवार तडके दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत हो गई. इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए है. जिनका पुणे (Pune) के अलग- अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है. इस हादसे को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने एक बैठक के दौरान जांच के आदेश देने के साथ ही घटना को लेकर दुःख जताया है. साथ ही मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे के रूप में पांच- पांच लाख रूपये की घोषणा सरकार की तरफ से की है.
सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने हादसे को लेकर लिखा है कि पुणे के कोंढवा में दीवार ढहने की घटना में लोगों की जान जाने की खबर सुन कर दुखी हूं. मृतकों के परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं. पुणे के कलेक्टर को मामले की गहन जांच करने का आदेश दिया गया है. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: पुणे में बारिश से बड़ा हादसा, दीवार गिरने से 15 लोगों की मौत- रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
Extremely saddened to know about loss of lives in the Kondhwa, Pune wall collapse incident.
My deepest condolences to the families and prying for speedy recovery of the injured.
Directed Pune Collector to conduct an in-depth enquiry.
— Devendra Fadnavis (@Dev_Fadnavis) June 29, 2019
इस हादसे पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण (Ashok Chavan) ने भी दुख व्यक्त किया है. उन्होंने कहा है कि राज्य सरकार से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद मुहैया कराने की मैने अपील की. उन्होंने कहा कि घटना की जांच की जानी चाहिए ताकि दोषियों को सजा दी जाए.
बता दें कि यह हादसा वहां पर हुआ है. जहां पुणे के एक आवासीय सोसायटी में निर्माण कार्य चल रहा था जिसके बगल में ही मजदूरों के रहने के लिए कच्चे घर बने हुए थे. भारी बारिश से पार्किंग से लगा हुआ इमारत का एक हिस्सा गिर गया, जिससे यह हादसा हुआ. इस हादसे में अब तक चार बच्चों समेत 15 लोगों की जाने जा चुकी है. मरने वाले लोगों में अधिकांश बिहार और पश्चिम बंगाल के मजदूर शामिल हैं.