पुणे: 5 महीने से पीटी टीचर 4 छात्रों को बना रहा था यौन उत्पीड़न का शिकार, अब पहुंचा सलाखों के पीछे
पुणे के एक पीटी टीचर पर अपने स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के चार छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. आरोपी टीचर को सोमवार को गिरफ्तार कर, स्थानीय अदालत में पेश किया गया. बताया जा रहा है कि वो पिछले पांच महीनों से इन छात्रों से साथ इस घिनौनी करतूत को अंजाम दे रहा था.
पुणे: एक ओर जहां स्कूल में टीचर्स अपने छात्रों को गुड टच और बैड टच को लेकर जागरूक बनाने की कोशिश करते हैं, ताकि स्कूली बच्चों को यौन उत्पीड़न जैसी घटनाओं से बचाया जा सके. तो वहीं दूसरी तरफ कुछ शिक्षक खुद ही भक्षक बनकर अपने छात्रों के साथ यौन दुराचार करते हैं. एक ऐसा ही मामला सामने आया है महाराष्ट्र के पुणे से. जहां एक पीटी टीचर पर अपने स्कूल में पढ़ने वाले नौवीं कक्षा के चार छात्रों के साथ यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. आरोपी टीचर को सोमवार को गिरफ्तार कर, स्थानीय अदालत में पेश किया गया. बताया जा रहा है कि वो पिछले पांच महीनों से इन छात्रों का यौन उत्पीड़न कर रहा था.
इस मामले की तफ्तीश कर रही पुलिस का कहना है कि आरोपी पीटी टीचर की उम्र 40 वर्ष है और वो पिछले सात सालों से इस स्कूल में कार्यरत है. पीड़ित छात्रों ने भी अपनी आपबीती बयां करते हुए कहा कि टीचर ने अपने घर पर और कई बार उन छात्रों के घर पर उनके साथ छेड़छाड़ की वारदात को अंजाम दिया. इन सभी पीड़ित लड़कों की उम्र 15 साल बताई जा रही है.
इस मामले में पुलिस का कहना है कि आरोपी टीचर मुफ्त में इन छात्रों को प्रशिक्षण देने के बहाने छात्रों के घर जाता और जब भी उन्हें घर पर अकेला पाता उनके साथ यौन दुराचार करता. उसकी इस करतूत से परेशान होकर सभी पीड़ित छात्रों ने आरोपी शिक्षक को सबक सिखाने का फैसला किया. यह भी पढ़ें: यूपी: 2 नाबालिग बच्चियों से रेप मामले में आरोपियों पर नहीं हुई कार्रवाई, गुस्साए परिवार वालों की आत्मदाह की कोशिश
खबरों के अनुसार, इन लड़कों में से एक ने हिम्मत जुटाकर अपने माता-पिता को अपने साथ और बाकी छात्रों के साथ हो रहे यौन उत्पीड़न की जानकारी दी. जिसके बाद उसके माता-पिता ने अन्य लड़कों के माता-पिता से संपर्क किया और आरोपी पीटी टीचर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोप में पीटी टीचर को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोर्ट में पेश किया.