नई दिल्ली: देश की आर्थिक राजधानी मुंबई भले ही है. लेकिन रहने को लेकर पुणे शहर सबसे अव्वल पर है तो वही नवी मुंबई दूसरे स्थान पर और मुंबई रहने को लेकर तीसरे स्थान पर है. यह हम नही कह रहे है बल्कि केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा जारी एक रिपोर्ट में यह खुलासा हुआ है. जिस रिपोर्ट के अनुसार देश में रहने को लेकर पुणे सबसे प्रथम स्थान पर है. वही देश की राजधानी दिल्ली 65वें स्थान पर है. तो वही उत्तर प्रदेश का रामपुर शहर सबसे निचले स्थान पर बताया गया है.
सरकार की तरह से जारी रिपोर्ट के अनुसार टॉप 10 शहरों में महाराष्ट्र के तीन शहरों को रहने के लिए अच्छा शहर बताया गया है. जिसमें पुणे पहले स्थान, नवी मुंबई दूसरे पर तो मुंबई को तीसरा स्थान मिला है.
बता दें कि केंद्रीय शहरी मामलों के मंत्रालय ने 111 बड़े शहरों को लेकर एक रिपोर्ट जारी की है. जिसमें बताया गया हैकि देश की राजधानी दिल्ली टॉप 10 शहरों की सूची में जगह बना नही सकी है.
ये हैं देश के टॉप 10 शहर
1. पुणे
2. नवी मुंबई
3. ग्रेटर मुंबई
4. तिरुपति
5. चंडीगढ़
6. ठाणे
7. रायपुर
8. इंदौर
9. विजयवाड़ा
10. भोपाल
इस रिपोर्ट को लेकर आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी का कहना है कि मौजूदा रिपोर्ट को चार प्रमुख मानदंडों-शासन, सामाजिक संस्थाओं, आर्थिक एवं भौतिक बातों को ध्यान में रखकर जारी किया गया है.