Pune Metro Daily Pass: लोगों के लिए खुशखबर! पुणे मेट्रो ने दिया यात्रियों को ऑफर, 100 रूपए के पास में दिन भर करें अनलिमिटेड सफर
पुणे मेट्रो प्रशासन ने यात्रियों को एक बढ़िया ऑफर दिया है. इस ऑफर के तहत यात्रियों को केवल 100 रूपए की पास में दिन भर अनलिमिटेड सफर का लाभ मिलेगा.
पुणे,महाराष्ट्र: पुणे मेट्रो ने यात्रियों को राहत देते हुए एक नई और किफायती सुविधा की शुरुआत की है. अब सिर्फ 100 रूपए में 'डेली पास'के माध्यम से पूरे दिन अनलिमिटेड यात्रा की जा सकती है. यह सुविधा मेट्रो की दोनों कॉरिडोर पर लागू है, जिससे यात्री दिनभर में कितनी भी बार मेट्रो से सफर कर सकते हैं.किसी भी स्टेशन से, किसी भी समय. कई शहरों में मेट्रो यात्रियों को आकर्षित करने के लिए विभिन्न योजनाएं यात्रियों को दे रहा है.
पुणे शहर में घूमनेवाले लोगों के लिए और जिनको दिन भर में काफी ज्यादा यात्री करनी पड़ती है. ऐसे लोगों के लिए ये पास काफी फायदेमंद साबित हो सकती है. ये भी पढ़े:Pune Hinjawadi Metro Update: पुणे हिंजवडी मेट्रो लाइन में फिर देरी, अब मार्च 2026 तक सेवा शुरू होने की उम्मीद
पुणे मेट्रो में मिलेगा एक दिन का अनलिमिटेड पास
अब टिकट खरीदने की झंझट नहीं
यह डेली पास एक सिंगल जर्नी टिकट के रूप में जारी किया जाता है, लेकिन इसकी वैधता पूरे दिन के लिए होती है.पास जारी होने के समय से लेकर उस दिन की समाप्ति तक. यानी, एक बार100 रूपए का पास लेने के बाद आप मेट्रो से पूरे दिन में असीमित बार यात्रा कर सकते हैं. यात्रियों को अब हर बार टिकट खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी, जिससे समय और पैसे दोनों की बचत होगी.
पर्यावरण संरक्षण और ट्रैफिक कम करने की दिशा में एक कदम
पुणे मेट्रो प्रशासन ने इस पहल को हरित परिवहन (ग्रीन ट्रांसपोर्ट) को बढ़ावा देने के लिए शुरू किया है.डेली पास से लोग मेट्रो को प्राथमिकता देंगे, जिससे सड़क यातायात और वायु प्रदूषण में कमी आएगी.यह सुविधा ना सिर्फ ऑफिस जाने वालों बल्कि शहर घूमने वाले पर्यटकों के लिए भी बेहद फायदेमंद है.
पास कहां और कैसे मिलेगा?
डेली पास प्राप्त करने के लिए यात्री किसी भी पुणे मेट्रो स्टेशन के टिकट काउंटर पर जाकर 100 रूपए का भुगतान करके पास प्राप्त कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए यात्री पुणे मेट्रो की हेल्पलाइन 1800-270-5501 पर कॉल कर सकते हैं या आधिकारिक वेबसाइट पर विज़िट कर सकते हैं.
शहर के स्मार्ट ट्रांसपोर्ट की ओर एक और कदम
डेली पास सुविधा से पुणे मेट्रो ना केवल एक किफायती यात्रा विकल्प प्रदान कर रही है, बल्कि शहर की स्मार्ट ट्रांसपोर्ट प्रणाली को और मजबूत बना रही है. यह स्कीम खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जिन्हें एक ही दिन में कई बार सफर करना होता है.
पुणे मेट्रो की अपील
पुणे मेट्रो ने शहरवासियों से अपील की है कि वे इस सुविधा का भरपूर लाभ उठाएं और अधिक से अधिक मेट्रो का उपयोग कर निजी वाहनों की निर्भरता कम करें. यह ना सिर्फ शहर के ट्रैफिक को कम करेगा, बल्कि वातावरण को भी प्रदूषण से बचाने में मददगार साबित होगा.