महाराष्ट्रः पुणे के शिरुर में कुएं में गिरे तेंदुए की बचाई गई जान, देखें Video

महाराष्ट्र के पुणे में एक तेंदुए की जान बचाई गई है. दरअसल, पुणे के शिरुर तालुका में फकते गांव के कुएं में एक तेंदुआ गिर गया था. शिरुर रेंज रेस्क्यू टीम और वाइल्डलाइफ एसओएस ने रविवार को इस तेंदुए को कुएं से बाहर निकाला. फिलहाल तेंदुए को कुएं से रेस्क्यू करने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया है.

कुएं में गिरे तेंदुए की बचाई गई जान (Photo Credits- ANI)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे में एक तेंदुए (Leopard) की जान बचाई गई है. दरअसल, पुणे (Pune) के शिरुर तालुका के फकते गांव (Fakte Village) के कुएं में एक तेंदुआ गिर गया था. शिरुर (Shirur) रेंज रेस्क्यू टीम और वाइल्डलाइफ एसओएस ने रविवार को इस तेंदुए को कुएं (Well) से बाहर निकाला. फिलहाल तेंदुए को कुएं से रेस्क्यू करने के बाद इलाज के लिए ले जाया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जुन्नार (Junnar) के मानिकदोह तेंदुआ बचाव केंद्र (Manikdoh Leopard Rescue Centre) में उसका इलाज चल रहा है.

तेंदुए को कुएं से रेस्क्यू किए जाने की तस्वीरें और वीडियो सामने आई हैं. वीडियो में देखा जा सकता है कि शिरुर रेंज रेस्क्यू टीम और वाइल्डलाइफ एसओएस के लोगों ने एक पिंजरे की मदद से तेंदुए को कुएं में डूबने से बचा लिया. रेस्क्यू किए जाने बाद तेंदुए को तुरंत इलाज के लिए जुन्नार ले जाया गया. यह भी पढ़ें- असम में मिला 14 फीट लंबा किंग कोबरा, देखें हैरान कर देने वाली तस्वीरें

देखें वीडियो-

गौरतलब है कि महाराष्ट्र में हर साल खुले कुओं में गिरने से सैकड़ों तेदुओं की मौत हो जाती है. मई 2017 में भी एक मादा तेंदुए की चालीस फीट गहरे कुएं में गिरने से मौत हो गई थी.

Share Now

\