Pune: मुफ्त में बिरयानी परोसने से इनकार करने पर होटल मैनेजर पर तीन लोगों ने धारदार हथियार से किया हमला, मामला हुआ दर्ज
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo credits: Wikimedia Commons)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पुणे जिले (Pune) में एक होटल मैनेजर (Hotel Manager) पर कथित तौर पर तीन लोगों ने उस वक्त धारदार हथियार से हमला कर दिया, जब उन्हें मुफ्त में बिरयानी (Free Biryani) नहीं दी गई. घटना शनिवार रात करीब 11.10 बजे महाराष्ट्र के पुणे शहर स्थित हिंगने खुर्द (Hingne Khurd) इलाके की बताई जा रही है. पीड़ित की पहचान बीरस्वर दास (Biraswar Das) के रूप में हुई है. इस मामले में तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है.

कोथरुड में रहने वाले 24 वर्षीय लक्ष्मण सोनवणे  होटल को संचालित करते हैं, जो हिंगने खुर्द में विश्रांती नगर में स्थित है. सोनवणे ने इस मामले में सिंहगढ़ पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. द इंडियन एक्सप्रेस में प्रकाशित एक रिपोर्ट के अनुसार, तीनों आरोपियों ने होटल के प्रबंधक के साथ विवाद शुरू कर दिया, जब उन्होंने उन्हें मुफ्त में बिरयानी परोसने से इनकार कर दिया. यह भी पढ़ें: Viral Video: चलती लोकल में चढ़ते समय ट्रेन से गिरी महिला, आरपीएफ कर्मचारी बनी फ़रिश्ता, ऐसे बचाई जान, देखें वीडियो

तीनों ने होटल मैनेजर दास पर धारदार हथियार से हमला किया. इसके साथ ही उन्होंने एक कंप्यूटर और किचन के उपकरण को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. मौके से फरार होने से पहले आरोपी ने होटल से 940 रुपए नकद चुरा लिए. होटल स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़ित को फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया.

सोनवणे द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें भारतीय शस्त्र अधिनियम की धाराएं 394, 323, 427, 506 और 34 शामिल हैं. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए उनकी तलाश में जुट गई है.