Pune News: महाराष्ट्र के पुणे के अंबेगांव क्षेत्र से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां एक सरकारी अधिकारी पर अपनी पत्नी का नहाते हुए वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने का आरोप लगा है. पत्नी, जो स्वयं भी सरकारी अधिकारी हैं. उसने अपने पति और उनके छह अन्य परिवारिक सदस्यों पर दहेज प्रताड़ना, ब्लैकमेलिंग और निजता का उल्लंघन करने का आरोप लगाया है.
ईएमआई भरने के लिए लिए पति ने मांगे पैसे
जानकारी के अनुसार, आरोपी पति ने पत्नी के माता-पिता से कार के कर्ज की ईएमआई भरने के लिए 1.5 लाख रुपये की मांग की. पुलिस महिला द्वारा लगाए गए आरोपों की गंभीरता को समझते हुए जांच में जुट गई है. इस मामले में तकनीकी सबूतों और वीडियो फुटेज की भी जांच की जा रही है ताकि घटना की वास्तविकता सामने आ सके. यह भी पढ़े: Street Fight Video: सड़क पर पति- पत्नी ने शख्स के साथ किया झगड़ा, मारपीट का वीडियो वायरल
पुणे में यह मामला बना चर्चा का विषय
हालांकि, जांच पूरी होने के बाद ही मामले की असल सच्चाई सामने आएगी. लेकिन यह मामला पूरे पुणे में सुर्खियों में बना हुआ है और लोग इस घटना पर चर्चा कर रहे हैं तथा जानना चाहते हैं कि केस की हकीकत या हैं. हालांकि पति और पत्नी दोनों किस विभाग में काम करते है और क्या नाम हैं. अधिक जानकारी नहीं मिल पाई हैं.













QuickLY