Pune: बानेर हिल में कपल पर हमला और लूट, 51 हजार का कीमती सामान छीन लिए गए लूटेरे
Representational Image | Pixabay

पुणे के बानेर हिल पर रविवार की शाम एक कपल के लिए भयावह साबित हुई जब चार हमलावरों ने उन्हें बुरी तरह पीटा और लूट लिया. 36 वर्षीय अबिनियु चावांग और उनकी मित्र चिंगामलाई पमई अपने रोज़मर्रा की सैर के लिए निकले थे, जब अचानक चार लोगों ने उन्हें रोक लिया और धारदार हथियारों से धमकाते हुए उनके कीमती सामान लूट लिए. लुटेरों ने उनके मोबाइल फोन, ईयरपॉड्स और अन्य कीमती वस्तुएं छीन लीं, जिनकी कुल कीमत ₹51,000 थी. इस घटना के बाद दोनों बेहद डर गए और स्तब्ध रह गए.

पुणे में फिर दिखा तेज रफ्तार कार का कहर, ऑडी की टक्कर में बाइक सवार फूड डिलीवरी बॉय की मौत, वीडियो CCTV में कैद.

बानेर हिल के क्षेत्र में हाल के दिनों में अपराधों में बढ़ोतरी देखी जा रही है. इससे पहले, लगभग दस दिन पहले ही, उत्तर-पूर्व भारत के एक छात्र को इसी क्षेत्र में पीटा गया और लूट लिया गया था. पुलिस ने उस मामले में नाबालिगों सहित अन्य अपराधियों को गिरफ्तार किया था.

सुरक्षा पर बढ़ती चिंता

इन लगातार बढ़ती घटनाओं ने पुणे के पहाड़ी क्षेत्रों में सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं. गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बानेर हिल और अन्य निर्जन क्षेत्रों में बेहतर रोशनी की व्यवस्था के लिए फंड आवंटित करने का वादा किया है, खासकर बोपदेव घाट की घटना के बाद. इसके साथ ही, पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने इन क्षेत्रों में गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए हैं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

इन घटनाओं ने पुणे के निवासियों के बीच डर और असुरक्षा की भावना पैदा कर दी है, और अब लोग सख्त कदम उठाने की मांग कर रहे हैं ताकि इस प्रकार के अपराधों पर पूरी तरह से रोक लगाई जा सके.