Pune Boat Capsize Update: पुणे के उजनी डैम में डूबे 6 लोगों में 5 के शव बरामद, एक की तलाश जारी
Photo- ANI

Pune Boat Capsize Update: महाराष्ट्र के पुणे के उजनी डैम में 21 मई को तेज हवा और बारिश के चलते नाव पानी में पलटने से  6 लोग डूब गए थे. हादसे के बाद से ही लोगों को डैम में तलाश जारी थी. करीब दो दिन के कड़ी मशक्कत के बाद  एनडीआरएफ और एसडीआर की टीम ने 5 शव को बारामद कर लिया है.वही एक  शव की तलाश जारी है.

डूबने वालों में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे शामिल थे. हादसे के बाद इंदापुर के तहसीलदार श्रीकांत पाटिल ने बताया कि नाव सेवा कलाशी और भूगांव गांव के बीच संचालित होती है. इस बीच मंगलवार शाम 21 मई को नाव तेज हवाओं और बारिश के बाद पलट गई. जिससे यह हादसा हो गया. यह भी पढ़े: Boat Capsized in Ujani Dam: पुणे में बड़ा हादसा, उजनी डैम में नाव पलटने से 6 लोग लापता; रेस्क्यू ऑपरेशन जारी- VIDEO 

डैम से 5 लोगों के शव बरामद:

पुणे पुलिस के अनुसार नाव में कुछ 7 लोग सवार थे. नाव पलटने पर उसके चलाने वाला तैरकर सुरक्षित बाहर निकल आया. लेकिन अन्य नाव में सवार 6 लोग डूबे गये. हादसे के बाद नाव चलाने वाले ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी. जिसके बाद  एनडीआरएफ को उसकी सूचना देने के बाद सर्च अभियान शुरू हुआ.