COVID- 19: पुणे के ससून हॉस्पिटल में कोरोना संक्रमण से 56 वर्षीय डॉक्टर की मौत
कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद डॉक्टर को 13 मई को ससून हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार को शाम 4:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. COVID-19 की वजह से पुणे में डॉक्टर की यह पहली मौत है.
पुणे (Pune) में शुक्रवार को कोरोनो वायरस (Coronavirus) के कारण एक डॉक्टर की पहली मौत की सूचना मिली. COVID-19 पुणे के ससून जनरल हॉस्पिटल (Sassoon Hospital) में 56 वर्षीय डॉक्टर की मौत हो गई. वह महाराष्ट्र के केशवनगर के निवासी थे. वह शहर में एक प्राइवेट क्लिनिक चलाते थे. कथित रूप से डॉक्टर की स्थिति गंभीर थी. कोरोना संक्रमण की पुष्टि के बाद उन्हें 13 मई को ससून हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया था. शुक्रवार को शाम 4:30 बजे उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. COVID-19 की वजह से पुणे में डॉक्टर की यह पहली मौत है.
हिंदुस्तान टाइम्स ने ससून हॉस्पिटल से मिली आधिकारिक जानकारी के हवाले से बताया, डॉक्टर की मौत का कारण कोरोना संक्रमण, न्यूमोनाइटिस, एक्यूट रेस्पिरेटरी सिंड्रोम, मायोकार्डिटिस और किडनी प्रॉब्लम है. वे पुणे के घोरपड़ी गांव में क्लिनिक चलाते थे. भारत मे कोरोनावायरस: लाइव मैप देखने के लिए यहां क्लिक करें.
पुणे नगर निगम (PMC) के मुख्य स्वास्थ्य अधिकारी डॉ रामचंद्र हांक के हवाले से हिंदुस्तान टाइम्स ने बताया, "डॉक्टर की मौत की खबर से चिकित्सा समुदाय के लोगों में डर पैदा हो सकता है, विशेषकर सामान्य चिकित्सक, जिनमें से अधिकांश ने पहले ही अपना क्लीनिक बंद कर दिया है." पुणे में कोरोनो वायरस के मामलों की संख्या अब तक 5,000 को पार कर चुकी है. COVID-19 के कारण होने वाली मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर शहर में 257 हो गया है. शुक्रवार को पुणे में 358 नए केस सामने आए और 15 मौतें हुईं.
देश में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र (Maharashtra) है. शुक्रवार को राज्य में 2,940 नए केस सामने आए. इस नए आंकड़ो के साथ महाराष्ट्र में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या बढ़कर 44 हजार के आंकड़े को पार कर चुकी है. राज्य में अब तक 44,582 लोग संक्रमित हो चुके हैं. महाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 1,500 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है.