पुलवामा आतंकी हमला: शिवसेना बोली, सर्जिकल स्ट्राइक नहीं पाकिस्तान में घुसकर मसूद अजहर को मारने की है जरूरत

सामनाके जरिए लिखे लेख में शिवसेना ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि पुलवामा हमले से देश हिल गया है. देश के लोगों में गुस्सा है. इसलिए देश अब चाहता है कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं बल्कि पाकिस्तान में घुसकर मसूद अजहर को मार गिराया जाए. तब जाकर पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां रुकने वाली है.

उद्धव ठाकरे (फाइल फोटो)

मुंबई: जम्मू- कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी (Pulwama Terror Attack) हमले को लेकर शिवसेना का बयान आया है. सामना (Saamana के जरिए लिखे लेख में शिवसेना (Shivsena) ने इस हमले की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा है कि पुलवामा हमले से देश हिल गया है. देश के लोगों में गुस्सा है. इसलिए देश अब चाहता है कि सर्जिकल स्ट्राइक नहीं बल्कि पाकिस्तान में घुसकर मसूद अजहर (Masood Azhar)  को मार गिराया जाए. तभी जाकर पाकिस्तान से आतंकी गतिविधियां रुकने वाली है.

शिवसेना ने अपने सामना संपादीय में आतंकी मसूद अजहर को सबक सिखाने को लेकर कहा कि ''सर्जिकल स्ट्राइक जैसे कदम ऐसे आतंकियों के लिए ज्यादा नहीं है. शिवसेना ने अमेरिका का हवाला देते हुए कहा कि जैसे  आतंकी ओसामा बिन लादेन का दो घंटे में खात्मा किया हमें भी वैसा ही करने की जरूरत है.'' यदि ऐसे नहीं किया गया तो आतंकी मसूद अजहर इस तरह से आगे भी करकत करता रहेगा. यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमला: एक्शन में सरकार, बदले को लेकर प्लानिंग शुरू, संसद में सर्वदलीय बैठक जारी

आत्मविश्वास पर हमला: शिवसेना

शिवसेना ने इस हमले के बारे में कहा कि इसे कायराना हमला कैसे कह सकते हैं. सामना ने लिखा है, ''आतंकियों ने भारतीय सीमा में घुसकर फौजी अड्डों और सशस्त्र जवानों पर हमला किया. हमारे सैनिकों को शहीद कर दिया नुकसान पहुंचाया ऐसे हमले को कायराना हमला कैसे कह सकते हैं? यह हमला हमारे अति और अतिरिक्त आत्मविश्वास पर किया गया हमला है.''

लेख में इशारों ही इशारों में मोदी सरकार पर हमला करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक को लेकर शिवसेना ने कहा है कि राजनीतिक विरोधियों पर सर्जिकल अटैक करने के बजाय पाकिस्तान पर हमला कर जवानों के बलिदान का बदला लेने का यह समय है. शिवसेना ने कहा कि उरी का हमला भयंकर था उसके मुकाबले पुलवामा का हमला ज्यादा खतरनाक है. जवानों की हत्याएं थम नहीं रहा है. कश्मीर का मुद्दा पहले से और अधिक बिगड़ गया है. लेख में शिवसेना ने कहा कि भारत सरकार गुड़िया की तरह बैठी हुई है और हमारे जवानों एक के बाद एक शहीद हो रहे है.

पाक पीएम इमरान खान पर हमला

पुलवामा आतंकी हमले को लेकर शिवसेना ने पाकिस्तान पीएम इमरान खान और वहां की सरकार पर तीखा हमला बोलते हुए कहा, ''इमरान खान नाम के पीएम हैं. आईएसआई (ISI) और मसूद अजहर (Masood Azhar) जैसे आतंकी संगठन ही पाकिस्तान नामक आतंकवादी का निर्माण करने की लैबोरेट्री चला रहे हैं. पाकिस्तान आर्थिक और सामाजिक दृष्टि से भिखारी हो चुका है फिर भी उसकी भीख के कटोरे में दान डालनेवाले चीन जैसे देश हैं.''

बता दें कि जम्मू और कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक आतंकवादी ने विस्फोटकों से लदे वाहन से सीआरपीएफ (CRPF)  जवानों की बस को टक्कर मार दी, जिसमें 45 जवान शहीद हो गए थे. जिनके पार्थिव शरीर को दिल्ली पहुंचने के बाद शनिवार को एक- एक करके अंतिम संस्कार के लिए उनके घरों के लिए रवाना किया जा रहा है.

Share Now

\