नई दिल्ली: जम्मू कश्मीर के पुलवामा में गुरुवार को हुए आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में विरोध प्रदर्शन जारी है. इस आतंकी हमलें में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के 45 जवान शहीद हुए है. इस बीच शहीदों के पार्थिव शरीर को श्रीनगर से दिल्ली लाया गया. जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी.
जानकारी के मुताबिक शहीदों का पार्थिव शरीर दिल्ली के पालम एयरपोर्ट पर पहुंचया गया है. यहां से अलग-अलग राज्यों के शहीदों के शव को हेलीकॉप्टर के जरिए उनके गृह राज्य में भेजा जाएगा. पीएम मोदी ने शहीदों के पार्थिव शरीरों के ताबूतों के सामने बनाये गये एक मंच पर पुष्पचक्र चढ़ाया. अधिकारियों ने बताया कि शहीदों के पार्थिव शरीर तिरंगे में लिपटे थे.
PM @narendramodi pays homage to #CRPFJawans at Palam pic.twitter.com/L0kXb7l2zi
— PIB India (@PIB_India) February 15, 2019
राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकर अजीत डोभाल, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सशस्त्र बलों की तीनों सेवाओं के प्रमुखों, रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण समेत मंत्रिमंडल के वरिष्ठ मंत्रियों, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
सीआरपीएफ के अधिकारियों ने पुष्पचक्र चढ़ाकर एक एक कर श्रद्धांजलि दी. थल सेनाध्यक्ष जनरल बिपिन रावत, नौसेना स्टाफ के प्रमुख एडमिरल सुनील लांबा और वायु सेना प्रमुख एयर चीफ मार्शल बीएस धनोआ ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी. उधर, पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने मंत्रियों और सांसदों को निर्देश दिया है कि वह शहीदों के अंतिम संस्कार में जरूर हिस्सा लें.
Delhi: Mortal remains of the CRPF jawans who lost their lives in yesterday's #PulwamaAttack have been brought to Palam airport. pic.twitter.com/ppYTIJaM8r
— ANI (@ANI) February 15, 2019
जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा जिले में गुरुवार को सीआरपीएफ काफिले पर हुए हमले में 45 जवान शहीद हो गए थे. पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. यह भी पढ़े- पुलवामा आतंकी हमला: जानें क्या होता है ‘मोस्ट फेवर्ड नेशन’ का दर्जा, छिनने से पाकिस्तान बनेगा और कंगाल
#WATCH live from Delhi: Wreath laying ceremony of the CRPF jawans at Palam Airport. #PulwamaAttack https://t.co/WF8fVaDjX6
— ANI (@ANI) February 15, 2019
भारत ने सुरक्षा पर मंत्रिमंडलीय समिति (सीएसएस) की बैठक के बाद पाकिस्तान को दिए मोस्ट फेवर्ड नेशन (एमएफएन) दर्जे को वापस लेने की घोषणा की और पाकिस्तान को अंतर्राष्ट्रीय रूप से अलग-थलग करने के लिए काम करने पर प्रतिबद्धता जताई.