भिखारी महिला की अंतिम हुई इच्छा पूरी, पुलवामा में शहीदों के परिवार को दिए 6 लाख रूपये
दान देने वाली महिला ( फोटो क्रेडिट - YouTube )

पुलवामा आतंकी हमले (Pulwama Attack) के बाद हर हिंदुस्तानी अपने तरीके से शहीद जवानों की मदद की कोशिश कर रहा है. जिसमें बड़े बिजनेसमैन, सुपरस्टार, नौकरीपेशा और कॉलेज के स्टूडेंट शामिल हैं. जो ऑनलाइन रुपए भेजने के साथ-साथ चेक भी सौंप रहे हैं. इन्ही के बीच एक भिखारी महिला की चर्चा लोगों की जुबान पर है. लोगों से भीख मांग कर जिंदगी जीवन यापन करने वाली इस महिला ने शहीद सैनिकों को पांच लाख की मदद की है. इस महिला के बारे में जानकर आप भी दंग रह जाएंगे.

अजमेर के बजरंगगढ़ चौराहे पर के जय अम्बे माता मंदिर के बाहर बैठकर भीख मांगने वाली देवकी शर्मा नाम की एक महिला ने अपने पास 6 लाख 61 हजार 600 रूपये तक की राशि जमा कर रखी थी. लेकिन उनकी इच्छा थी की उनके न रहने पर उनके पैसे को किसी अच्छे काम में लगाया जाए. मंदिर कमेटी के सदस्यों ने देवकी शर्मा का एक अकाउंट बैंक ऑफ बड़ोदा में खुलवा दिया था.

यह भी पढ़ें:- बिना बंदूक चलाए ही पाकिस्तान को धुल चटाने लगी है मोदी सरकार, बॉर्डर पर खड़े हैं माल से लदे सैकड़ों ट्रक

देवकी शर्मा का 6 महीने पहले हुआ निधन हो गया था. लेकिन उन्होंने जब अपना पैसा बैंक में जमा किया था. तभी कहा था कि उनके पैसे का उपयोग किसी नेक काम में किया जाए. वहीं पुलवामा की घटना के बाद मंदिर कमेटी ने माना की शहीदों के परिजनों की मदद से बेहतर इस पैसे का उपयोग हो ही नहीं सकता है. जिसके बाद मंदिर कमेटी के सदस्यों ने यह रकम ड्राफ्ट बनाकर जिला कलेक्टर को सौंपा गया है.