Pulwama Attack: शहीदों के शहादत पर बोले PM मोदी, धैर्य रखे देशवासी, गुनहगारों को सजा जरूर मिलेगी

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मारे गए शहीदों को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. हर कोई चाहता है कि भारत सरकार पाकिस्तान (Pakistan) से इस तुरतं बदला ले. इसके लिए पूरा देश मोदी सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी देशवासियों से इस हमले को लेकर धैर्य रखने और सुरक्षा बलों पर भरोसा कायम रखने की अपील की है.

पीएम नरेंद्र मोदी (Photo Credtis ANI)

मुंबई: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में मारे गए शहीदों को लेकर पूरा देश आक्रोशित है. हर कोई चाहता है कि भारत सरकार पाकिस्तान (Pakistan) से शहीदों के शहादत  को लेकर तुरतं बदला ले. इसके लिए पूरा देश मोदी सरकार पर लगातार दबाव बना रहा है. लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देशवासियों से इस हमले को लेकर धैर्य रखने और सुरक्षा बलों पर भरोसा कायम रखने की अपील की है. पीएम मोदी ने कहा है कि सुरक्षा बलों को हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने की पूरी आजादी दे दी गई है और गुनहगारों को सजा जरूर दी जाएगी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के यवतमाल जिले के पांधरकावड़ा में कई परियोजनाओं की शुरूआत करने पहुंचे थे. जहां पर पीएम मोदी ने एक जनसभा में संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान आतंकवाद का पर्याय बन गया है. उन्होंने कहा, ‘‘एक देश जो विभाजन के बाद अस्तित्व में आया और आतंकवादी गतिविधियों को बढ़ावा देता है और जो दीवालिया होने के कगार पर है, आज आतंकवाद का पर्याय हो चुका है.’’ यह भी पढ़े: पुलवामा आतंकी हमले के 2 दिन बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी में IED ब्लास्ट, आर्मी मेजर शहीद, एक जवान घायल

गुनहगारों को नहीं बख्शा जाएगा- पीएम मोदी

जनसभा के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि "पुलवामा के शहीदों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. हमारे सुरक्षा बलों को हमले के साजिशकर्ताओं को सजा देने की खुली छूट दे दी गई है." उन्होंने कहा कि आतंकी संगठन छिपने की कितनी भी कोशिश कर लें, उन्हें खोजकर उनके अपराधों की सजा दी जाएगी. प्रधानमंत्री ने कहा कि हम पुलवामा के शहीदों के परिवारों का दर्द महसूस कर सकते हैं, हम आपके गुस्से को समझते हैं.

बता दें कि जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में बृहस्पतिवार को हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ (CRPF) के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि पांच अन्य घायल हैं. जैश-ए-मोहम्मद के आत्मघाती हमलावर ने 200 किलोग्राम विस्फोटक से भरे एक वाहन से सीआरपीएफ की बस को टक्कर मारकर इस हमले को अंजाम दिया था. ज्ञात हो कि यवतमाल में आयोजित कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी और हंसराज अहीर, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस और राज्यपाल विद्यासागर राव भी मौजूद थे.

Share Now

\