पुलवामा आतंकी हमला: शरद पवार ने पीएम मोदी पर साधा निशाना
पीएम मोदी और एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Photo: PTI)

कश्मीर के पुलवामा (Pulwama Terror Attack) में गुरुवार को हुए आतंकी हमले पर एनसीपी अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार (Sharad Pawar) ने प्रतिक्रिया दी है. शरद पवार ने इस दौरान कहा कि पूरा देश शहीद जवानों के परिवार के साथ खड़ा है. उन्होंने इस दौरान पीएम मोदी पर भी हमला किया. ABP Maza की खबर के अनुसार उन्होंने कहा कि ये राजनीति करने का समय नहीं है मगर ये 56 इंच के सीने वाले पीएम मोदी का असफलता ही.

पवार ने आगे कहा कि यह हमला चिंता का विषय है. उन्होंने कहा, " जिस रूट पर ये हमला हुआ है उसे दुसरे रास्तों की तुलना में सुरक्षित समझा जाता है. मगर इस रास्ते से CRPF का काफिला जाएगा ये खबर शायद आतंकियों को पहले से थी और ये चिंता का विषय है."

यह भी पढ़े: पीएम मोदी ने आतंकियों के खिलाफ भरा दम, कहा- सुरक्षाबलों को दी पूरी आजादी

जम्मू एवं कश्मीर में गुरुवार को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए हमले में दो और जवानों के दम तोड़ने के साथ शहीद जवानों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है. इसके अलावा, जम्मू एवं कश्मीर में हुए अब तक के सबसे भयावह आतंकवादी हमले में 38 अन्य घायल भी हुए हैं. अधिकारियों ने कहा, पुलवामा जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर यह हमला गुरुवार अपराह्न 3.15 बजे हुआ. जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के एक आत्मघाती हमलावर ने विस्फोटकों से लदी एसयूवी सीआरपीएफ की बस से टकरा दी थी और जिससे विस्फोट हो गया.