पुडुचेरी: क्या अपने कभी किसी सरकारी बाबू को खुद नाले में उतरकर गंदगी की सफाई करते हुए देखा है. जरुर आपका जवाब होगा नहीं. लेकिन पुडुचेरी के मुख्यमंत्री नारायणसामी ने स्वच्छता का संदेश देने के लिए ऐसा कर दिखाया है. हाल ही में सीएम साहब ने खुद फावड़ा लेकर एक नाले की सफाई की. उनके इस काम की लोग जमकर तारीफ कर रहे है.
सीएम नारायणसामी के इस काम का एक छोटा सा वीडियो क्लिप मुख्यमंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से पोस्ट किया गया है. लगभग 6 सेकंड के वीडियो में सफेद कपड़े पहनकर और हाथों में नीले गलव्स पहने हुए नारायणसामी हाथ में फावड़ा लेकर एक गंदे नाले में खड़े दिखाई दें रहे है. उनका पैर गंदे पानी में डूबा हुआ है. नाले की सफाई करते हुए उन्होंने कचरा भी बाहर निकाला है.
बताया जा रहा है कि नारायणसामी का यह काम ‘स्वच्छता ही सेवा’ मिशन का एक हिस्सा है. इस दौरान सीएम के आसपास कई नेता और अधिकारी खड़े दिखाई दे रहे हैं.
#SwachhataHiSeva #SwachhBharat #SwachhBharatMission cleaning at #Nellithope #Puducherry pic.twitter.com/FkeKvfClZK
— V.Narayanasamy (@VNarayanasami) October 1, 2018
गौरतलब हो की सीएम नारायणसामी को बेहद शांत स्वाभाव का माना जाता है. अक्सर वें वीआईपी कल्चर से दूर होकर कई सराहनीय कार्य करते है. ऐसा ही एक वीडियो पिछले साल सितंबर महीने में सामने आया था. जिसमे नारायणसामी ने अपने विधानसभा क्षेत्र में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक सरकारी स्कूल परिसर में झाड़ू लगाई थी. उन्होंने नेलीथोपी विधानसभा क्षेत्र स्थित मनिमेगलई राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में झाड़ू लगाई.