पुडुचेरी: केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी (Puducherry) के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी (V Narayanasamy) ने मंगलवार को बताया कि उनके दो कैबिनेट मंत्री कंडासामी (Kandasamy) और कमलाकनन (Kamalakannan) कोरोना वायरस की चपेट में आ गए है. उन्होंने दोनों मंत्रियों के संपर्क में आने वाले लोगों से अपना कोरोना टेस्ट करवाने की अपील की है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा “कैबिनेट में मेरे दो मंत्री कंडासामी और कमलाकनन कोरोना वायरस पॉजिटिव आए हैं. वे अपने कर्तव्यों के निर्वहन में जनता और अधिकारियों के साथ आगे बढ़ रहे थे. मैं उनके अच्छे होने की कामना करता हूं और शीघ्र स्वस्थ होने के लिए भगवान से प्रार्थना करता हूं. मैं उनके संपर्क में रहे लोगों से अपील करता हूं कि वे अपना टेस्ट करवाएं.” नीम के पेड़ के नीचे सदन की कार्यवाही आयोजित होने के बाद पुडुचेरी विधानसभा अनिश्चित काल के लिए स्थगित
Two of my ministers in the Cabinet Shri Kandasamy and Shri Kamalakannan were tested positive for #COVID19 .They were moving with public & officers in discharge of their duties. I wish them well & pray GOD for speedy recovery.
I appeal to people moved with them go for testing.
— V.Narayanasamy (@VNarayanasami) August 11, 2020
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक पुडुचेरी में कोरोना वायरस से दो और लोगों की मौत हुई है, इसके साथ घातक वायरस की चपेट में आने वाले अब तक 89 पीड़ितों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 86 और सक्रीय मरीज सामने आए हैं. इससे राज्य में कुल सक्रीय मरीजों की संख्या 2,180 हो गई है, जबकि कुल 3,355 लोग कोविड-19 को मात देकर स्वास्थ्य हो चुके है.