Delhi Chhath Puja Holiday: देश की राजधानी दिल्ली में छठ पूजा के लिए 7 नवंबर को सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने सीएम आतिशी को एक पत्र लिखा था. जिस पत्र के बाद सीएम आतिशी ने उपराज्यपाल के प्रस्ताव को मंजूर करते हुए दिल्ली में छठ के लिए सार्वजनिक छुट्टी की घोषणा की है. यह भी पढ़े: Yamuna Chhath 2024: क्यों मनाया जाता है यमुना छठ? कौन हैं यमुना और क्या है यमुना छठ का महत्व एवं पूजा-विधि?
दिल्ली में 7 नवंबर छठ के दिन सार्वजनिक छुट्टी रहेगी. राज्यपाल के प्रस्ताव को मंजूर करे हुए. दिल्ली सरकार की तरफ से एक पत्र भी जारी हुआ है. जिस पत्र में दिल्ली की मुख्यमंत्री अतिशी ने मुख्य सचिव को पत्र लिखते हुए कहा है, “छठ पूजा एनसीटी दिल्ली के लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण त्योहार है. इसी के अनुसार, दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर 2024 को 'छठ पूजा' के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया है.”
दिल्ली में 7 नवंबर छठ के दिन रहेगी सार्वजनिक छुट्टी:
Delhi CM Atishi writes to Chief Secretary regarding Chhath Pooja holiday
“Chhat Pooja is an important festival for the people of NCT of Delhi. Accordingly, Government of NCT of Delhi has decided to declare 7th November 2024 as Public Holiday on account of 'Chhat Pooja'.” pic.twitter.com/rTTgOVNyKO
— ANI (@ANI) November 1, 2024
जानें LG ने अपने पत्र में क्या लिखा:
उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने अपने पत्र में लिखा था, "अगले कुछ दिनों में छठ पूजा आने वाली है। आस्था का यह महापर्व चार दिनों तक मनाया जाता है. तीसरा दिन, जब डूबते सूर्य को 'अर्घ्य' दिया जाता है—सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है। इस वर्ष छठ पूजा के दौरान 7 नवंबर को अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा, जो पहले से ही दिल्ली सरकार के प्रतिबंधित अवकाशों की सूची में शामिल है। मैं राज्य सरकार से 7 नवंबर को पूरे दिन की छुट्टी घोषित करने और इस संबंध में जरूरी फाइल को तुरंत आगे बढ़ाने का आग्रह करता हूं."