लोकप्रिय ऑनलाइन गेम ‘प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड्स’ (PUBG) की लत एक नशे की तरह है जो युवाओं से लेकर बच्चों तक को अपना शिकार बना रही है. इस बीच उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुरादाबाद (Moradabad) से एक ऐसी खबर आई है कि जिसने सबको हैरान कर दिया है. दरअसल, मंगलवार को मुरादाबाद में चाकू, लोहे की चेन (Iron Chain) और टॉय गन (Toy Gun) लेकर स्कूल पहुंचे पांच छात्रों को सस्पेंड कर दिया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुरादाबाद के रेलवे हरथला कॉलोनी में स्थित केंद्रीय विद्यालय में पांच बच्चे स्कूल में चाकू, चेन और खिलौने वाली बंदूक लेकर पहुंच गए.
स्कूल के प्रिंसिपल बृजेश कुमार ने बताया कि ये सभी सातवीं और आठवीं कक्षा के छात्र हैं. सभी छात्रों को एक सप्ताह के लिए सस्पेंड करने के बाद उनके माता-पिता को इस बारे में जानकारी दे दी गई है. उन्होंने बताया कि यह पूरा मामला पबजी गेम से जुड़ा हुआ है. इस गेम की लत के शिकार बच्चे चाइनीज बंदूक और चाकू लेकर स्कूल पहुंचे. यह भी पढ़ें- TikTok और PUBG की लत से लड़ने का आ गया नायाब तरीका, युवा जरुर पढ़े.
प्रिंसिपल बृजेश कुमार ने कहा कि इस बात की जानकारी बच्चों के अभिभावकों को तुरंत दी गई और बच्चों को घर वापस भेज दिया गया. उन्होंने बताया कि हमने चेतावनी भी दी है कि अगर बच्चे फिर से ऐसा करते पाए गए तो उन्हें हमेशा के लिए निष्कासित कर दिया जाएगा.