PUBG खेलने के चक्कर में युवक ने गलती से पिया एसिड, हालत गंभीर
पबजी (File Photo)

भोपाल: ऑनलाइन गेम ‘पबजी’ खेलने की लत मध्य प्रदेश के एक युवक के लिए जानलेवा साबित हो गई. जहां पबजी खेलने में मशगूल युवक ने पानी पीने की बजाय बगल में रखा एसिड उठाकर पी लिया. जिसके बाद गंभीर हालत में युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल युवक खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

जानकारी के मुताबिक छिंदवाड़ा जिले के परासिया में एक युवक ऑनलाइन गेम पबजी खेल रहा था. इस दौरान उसे प्यास लगी तो उसने बगल में रखे पानी की बोतल की जगह एसिड का बोतल उठाकर पी लिया. हालांकि जब तक युवक को इस जानलेवा चूक का अहसास हुआ तब तक उसके पेट में एसिड पहुंच चूका था. एसिड से जख्म होने के फ़ौरन बाद उसे अस्पताल पहुंचाया गया.

डॉक्टरो ने युवक का ऑपरेशन करके किसी तरह उसकी जान बचाई. फिलहाल युवक अभी अस्पताल में है. डॉक्टरों ने बताया कि एसिड की वजह से उसकी आंते चिपक गई थी. हालांकि अब उसकी हालत पहले से ठीक है और वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है.

यह भी पढ़े- PUBG गेम की लत छुड़ाने में ये 5 स्टेप्स करेंगे जादू की तरह काम, खुद भागेंगे दूर

बता दें कि मोबाइल गेम पबजी अब बरबादी का कारण बन रही है. खासकर स्कूल और कॉलेज जाने वाले स्टूडेंट्स इसके चक्कर में पढना-बाहर खेलना सबकुछ भूल जा रहे है. इसके अलावा कई मामलों में पबजी गेम क्राइम का कारण भी बन रहा है. यही कारण है कि गुजरात, मध्य प्रदेश और गोवा सहित कई राज्यों में पबजी गेम को बैन करने की मांग की जा रही है.

चाईनीज गेम पबजी अपने लांच के बाद से ही शानदार कामयाबी हासिल की है. इसे अब तक 20 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है. इसकी निर्माता टेन्सेंट गेम्स और पबजी कापोर्रेशन ने दुनियाभर में सबसे पहले चीन में यह गेम लांच किया था.