PUBG ने छीनी एक और जिंदगी, तेलंगाना में 20 वर्षीय युवक की इलाज के दौरान मौत

पबजी (PUBG) आज कई लोगों के लिए पागलपन बन चुकी हैं. इस ऑनलाइन गेम की लत ने कई युवाओं को बरबाद कर दिया है. दुनियाभर में ना जाने कितने लोग पबजी खेलने के चक्कर में काल के गाल में समा गए.

पबजी (File Photo)

हैदराबाद: पबजी (PUBG) आज कई लोगों के लिए पागलपन बन चुकी हैं. इस ऑनलाइन गेम की लत ने कई युवाओं को बरबाद कर दिया है. दुनियाभर में ना जाने कितने लोग पबजी खेलने के चक्कर में काल के गाल में समा गए. ऐसा ही एक मामला तेलंगाना से सामने आया है. जहां एक 20 वर्षीय लड़के की मौत कई दिनों तक पबजी गेम खेलने के कारण हो गई.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मृतक युवक पिछले 45 दिनों से पबजी गेम खेल रहा था जिससे उसकी गर्दन की नसें बुरी तरह से प्रभावित हो गई. एक दिन असहाय दर्द के कारण उसे हैदराबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. रिपोर्टों में दावा किया गया है कि युवक लंबे समय से लगातार गेम खेल रहा था, जिसके कारण उसकी गर्दन के आसपास की नसें पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गईं थी. हालांकि इस घटना की अब तक पुष्टी नहीं की जा सकती है.

यह भी पढ़े- PUBG गेम की लत छुड़ाने में ये 5 स्टेप्स करेंगे जादू की तरह काम, खुद भागेंगे दूर

बीते रविवार को महाराष्ट्र के हिंगोली जिले में दो युवक पबजी खेलने के दौरान ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई. एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना शनिवार की शाम यहां से करीब 570 किलोमीटर दूर हिंगोली में हुई. उन्होंने बताया कि उनकी पहचान नागेश गोरे (24) और स्वप्निल अन्नापूर्णे (22) के रूप में हुई है. वे दोनों रेल पटरियों के पास पबजी खेल रहे थे और हैदराबाद-अजमेर ट्रेन की चपेट में आ गए. लोगों को देर रात उनके शव मिले.

गौरतलब हो कि पबजी ना केवल भारत बल्कि दुनियाभर में लाखों लोगों का मोस्ट फेवरेट गेम बन गया है. यह दुनियाभर में सबसे पहले चीन में लांच किया गया था. जिसके बाद पिछले साल मार्च महीने में दुनियाभर के गेमर के लिए यह गेम ऑनलाइन गेमिंग की दुनिया में उतारा गया.

Share Now

\