PUBG खेलने से पिता ने रोका तो नाराज बेटे ने दी दर्दनाक मौत, उड़ाया सर और काटी टांगे
PUBG गेम (File Photo)

ऑनलाइन गेम PUBG की दीवानगी बढ़ती ही जा रही. दीवानगी भी ऐसी की इंसान किसी की जान लेने से भी परहेज न करे. अब तक के मामलों में कई खबरे आ चुकी हैं जहां PUBG प्लेयर्स की गेम खेलते वक्त मौत हो गई या फिर उन्होंने गेम को लेकर आत्महत्या कर ली. एक नए मामले में PUBG के चक्कर में एक बेटे ने अपने ही पिता की हत्या कर दी. मामला कर्नाटक के बेलगावी का है, जहां एक बेटे ने अपने पिता की हत्या इसलिए कर दी क्यों कि उसके पिता को बेटे का PUBG खेलना पसंद नहीं था, और वे उसे गेम खेलने के लिए मना करते रहते थे.

रिपोर्ट्स के अनुसार, आरोपी रघुवीर पबजी गेम खेलने का आदी था और वह ज्यादातर समय मोबाइल पर ही लगा रहता था. इस बात को लेकर अक्सर उसकी अपने पिता शंकरप्पा से बहस होती थी. मृतक शंकरप्पा रिटायर पुलिसकर्मी थे. शंकरप्पा बेटे रघुवीर को अक्सर PUBG खेलने के लिए मना करते रहते थे. लेकिन आरोपी पिता की बात को मानने के बजाए उन पर हमेशा नाराज रहता था. रिपोर्ट के मुताबिक, रविवार रात 25 वर्षीय रघुवीर की अपने पिता से इसी बात पर बहस हुई. गहमागहमी ज्यादा होने के बाद बेटे ने पिता की हत्या कर दी.

यह भी पढ़ें- महाराष्ट्र: ठाणे में बड़े भाई ने PUBG खेलने से रोका, गुस्साए छोटे भाई ने बेरहमी से कर दी हत्या.

मां को कमरे में बंद कर की पिता की हत्या

आरोपी रघुवीर ने रविवार को पिता से बहस होने के बाद अपनी मां को कमरे में बंद कर पिता को मौत के घाट उतार दिया. आरोपी ने पिता को मारने के बाद उनका सर और पैर भी चाकू से काट दिए. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस उससे पूछताछ कर रही है.