Teachers' Day 2021: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने अपने शिक्षकों को किया याद, ट्वीट कर कही यह बात
प्रियंका-गांधी-वाड्रा ( photo credit : twitter )

नई दिल्ली, 5 सितम्बर: कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) ने रविवार को शिक्षक दिवस (Teachers Day) के मौके पर अपने शिक्षकों को याद किया और उन्हें इस दिन शुभकामनाएं भेजीं. उन्होंने ट्वीट किया, "मिसेज गीता मेंदीरत्ता (Mrs Geeta Mendiratta) , मिसेज उमा सहाय (Mrs Uma Sahai) , मिस डी डेविड (Miss De David) , मिसेज मे लाल, मिसेज नीलम सिब्बल (Mrs Neelam Sibal) , मिस रूबी सोलोमन (Miss Ruby Solomon), मिस्टर सतीश कामरा (Mr. Satish Kamra), मिस्टर एससी जैन (Mr. SC Jain), सीनियर मेल्बा (Senior Melba), सीनियर राफेल (Senior Raphael), सीनियर स्टेला (Senior Stella) और अनगिनत अन्य अद्भुत शिक्षक जिन्होंने मेरे जीवन को अपने ज्ञान और आशीर्वाद से भर दिया, आप जहां भी हों, मैं आपको शिक्षक दिवस पर अपना सारा प्यार भेज रही हूं. " UP Floods: सीएम योगी ने ‘नभ, जल व थल’ से जाना जनता का हाल, बच्चों को दुलारा, बुजुर्गो ने दिया आशीर्वाद (VIDEO)

इस मौके पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने भी शिक्षकों को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने नाव पर स्कूल जा रही एक लड़की की तस्वीर ट्वीट की और कहा कि इसने उम्मीद नहीं खोई है और एक बहादुर लड़की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शनिवार को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर देश भर के शिक्षकों को बधाई दी थी. एक संदेश में, उन्होंने कहा, "शिक्षक दिवस एक महान शिक्षाविद्, दार्शनिक और भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन पर मनाया जाता है.

मैं शिक्षकों के अवसर पर सभी शिक्षकों को अपनी तरफ से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं. "भारत में, देश के पूर्व राष्ट्रपति, विद्वान, दार्शनिक और भारत रत्न से सम्मानित डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिन को चिह्न्ति करने के लिए प्रतिवर्ष 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है, जिनका जन्म 1888 में इसी दिन हुआ था. 5 सितंबर एक महान शिक्षक डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती है, जो एक प्रसिद्ध राजनयिक, विद्वान, भारत के राष्ट्रपति और सबसे बढ़कर एक शिक्षक थे.