प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से पूछा सवाल, कहा- बेरोजगारों से रेलवे में भर्ती के नाम पर 900 करोड़ रुपए वसूलें गए, कितनों को मिली नौकरी
प्रियंका गांधी का मोदी सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- बेरोजगारों से रेलवे में भर्ती के नाम पर 900 करोड़ रुपए वसूलें गए
नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) बीजेपी सरकार (BJP Govt) को देश में फैले बेरोजगारी, कृषि कानूनों को लेकर आंदोलन कर रहे किसानों की मांगों के साथ ही दूसरे अन्य मुद्दों को लेकर लगातार घेरने की कोशिश कर रही हैं. सोमवार को उन्होंने रेलवे भर्ती के फीस को लेकर बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की हैं. इसको लेकर उन्होंने अपने अधिकारिक ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट किया. उन्होंने लिखा रेलवे भर्ती बोर्ड की फीस 2013 तक 60 रुपए थी. लेकिन भाजपा सरकार ने बढ़ाकर उसे 2016 में 500 रुपए कर दिया. बेरोजगारों से भर्ती के नाम पर रेलवे भर्ती बोर्ड 900 करोड़ रुपए वसूल चुका है.
वहीं उन्होंने आगे प्रियंका गांधी ने सरकार से सवाल पूछते हुए लिखा, रोजगार कितने लोगों को मिला? युवाओं से जो हर साल 2 करोड़ रोजगार का वादा किया गया था वो कितना पूरा हुआ?, प्रियंका गांधी अपने इस ट्वीट के साथ एक हिंदी न्यूज पेपर की कटिंग भी उसके साथ शेयर की हैं. जिसमें रेलवे भर्ती के नाम पर सरकार ने फीस के नाम पर 9 अरब रुपये वसूलने को लेकर खबरें लिखी गई हैं. यह भी पढ़े: Farm Bill 2020: मोदी सरकार पर प्रियंका गांधी का बड़ा हमला, कहा- कृषि बिल से खरबपति मित्रों के लिए किसानों का हक छिना जा रहा है
प्रियंका गांधी का ट्वीट:
प्रियंका गांधी आज जहां मोदी सरकार को रेलवे भर्ती को लेकर घेरने की कोशिश की. वहीं एक दिन पहले कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कृषि कानूनों के रद्द करने को लेकर सरकार को घेरा. उन्होंने लोकसभा में खुद के द्वारा 2015 में दिए एक स्पीच को शेयर करते हुए लिखा कि अब भी वक़्त है मोदी जी, अन्नदाता का साथ दो, पूँजीपतियों का साथ छोड़ो.