राहुल गांधी को प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा अलविदा, उठाया धनुष-बाण, उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना में हुई शामिल

प्रियंका ने कहा कि पार्टी महिलाओं की जिस सुरक्षा, स्वाभिमान और सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं बात पार्टी के सदस्यों में न देखने पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे पार्टी के कुछ सदस्यों के व्यवहार में वह बात बिल्कुल भी नजर नहीं आई, जिसका पार्टी प्रचार करती है

प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना में शामिल ( फोटो क्रेडिट- ANI )

प्रियंका चतुर्वेदी (Priyanka Chaturvedi) के कांग्रेस (Congress) से इस्तीफे की खबर आने के कुछ ही घंटे बाद उनके शिवसेना (Shiv Sena) में शामिल हो गई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रियंका चतुर्वेदी गुरुवार रात को अपना इस्तीफा सौंपा. बता दें कि कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है. मथुरा में पार्टी के कुछ सदस्यों ने उनसे दुर्व्यवहार किया था, जिसकी पार्टी द्वारा अनदेखी करने पर उन्होंने कांग्रेस छोड़ने का फैसला लिया है.

प्रियंका चतुर्वेदी शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में शिवसेना ज्वाइन की. शिवसेना में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि मैं मुंबई के लिए काम करना चाहती हूं यही कारण है कि इस दल में शामिल हुई हैं. प्रियंका चतुर्वेदी ने शिवसेना में शामिल होकर वे महिलाओं को और भी मजबूत और उनके हक मुद्दा उठाएंगी. बता दें कि प्रियंका ने 17 अप्रैल को ट्वीट करते हुए अपनी पार्टी कांग्रेस के प्रति नाराजगी व्यक्त की थी.

प्रियंका ने कहा कि पार्टी महिलाओं की जिस सुरक्षा, स्वाभिमान और सशक्तिकरण की बात करती है, वहीं बात पार्टी के सदस्यों में न देखने पर उन्होंने दुख व्यक्त करते हुए कहा, "मुझे पार्टी के कुछ सदस्यों के व्यवहार में वह बात बिल्कुल भी नजर नहीं आई, जिसका पार्टी प्रचार करती है.

दरअसल, पिछले दिनों प्रियंका राफेल मामले पर संवाददाता सम्मेलन करने के लिए मथुरा में थीं जहां पार्टी के कुछ कार्यकर्ताओं ने उनके साथ कथित तौर पर बदसलूकी थी. उनकी शिकायत पर इन कार्यकर्ताओं को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था. बाद में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि कार्यकर्ताओं द्वारा खेद प्रकट करने के बाद उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई को निरस्त किया जा रहा है.

Share Now

\