करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पीएम मोदी 9 नवंबर को लोगों को करेंगे संबोधित

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर के उद्घाटन के बाद पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे

पीएम मोदी (प्रतिकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 9 नवंबर को करतारपुर कॉरिडोर (Kartarpur Corridor) के उद्घाटन के बाद पंजाब के गुरदासपुर में डेरा बाबा नानक में एक सार्वजनिक सभा को संबोधित करेंगे. गृह मंत्रालय के सूत्रों ने यह जानकारी दी। प्रधानमंत्री कॉरिडोर और यात्री टर्मिनल भवन का उद्घाटन करेंगे.हलांकि, प्रधानमंत्री मोदी करतारपुर साहिब का दौरा करने वाले पहले 'जत्थे' को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे या नहीं, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है.श्रद्धालुओं के इस पहले जत्थे का पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी हिस्सा होंगे.

सरकारी सूत्रों का यह भी कहना है, यह संबोधन कॉरिडोर से लगभग तीन किलोमीटर की दूरी पर आयोजित किया जाएगा। हालांकि, कार्यक्रम डेरा बाबा नानक में ही होगा. यह भी पढ़े: भारत और पाकिस्तान ने करतारपुर कॉरिडोर समझौते पर किए हस्ताक्षर, भारतीय श्रद्धालुओं को तीर्थस्थल यात्रा के लिए मिलेगी अनुमति

इससे पहले, भारत और पाकिस्तान ने ऐतिहासिक करतारपुर कॉरिडोर को चालू करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए। इसके अनुसार, भारतीय सिख तीर्थयात्री बिना वीजा के पाकिस्तान स्थित पवित्र दरबार साहिब की यात्रा कर सकेंगे। हालांकि, इसके लिए इस्लामाबाद ने प्रति व्यक्ति 20 डॉलर की टिकट राशि रखी है, जिसका मुद्दा अभी तक नहीं सुलझ पाया है.

Share Now

\