नयी दिल्ली, 22 अप्रैल : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) में छठे चरण के तहत राज्य की 43 सीटों पर बृहस्पतिवार को हो रहे मतदान के मद्देनजर लोगों से भारी संख्या में अपने मताधिकार का उपयोग करने की अपील की.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘पश्चिम बंगाल के लोग नयी विधानसभा के गठन के लिए मतदान कर रहे हैं. आज छठे चरण में जिन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां के लोगों से मैं आग्रह करता हूं कि वे अपने मताधिकार का उपयोग करें.’’ यह भी पढ़ें : Delhi में कोरोना की बेकाबू रफ्तार पर नहीं लग रहा ब्रेक, पिछले 24 घंटे में आए 24,638 नए मामले, 249 मरीजों की हुई मौत
पश्चिम बंगालः विधानसभा चुनाव के छठे चरण में रायगंज में मतदान चल रहे हैं। विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 43 सीटों पर मतदान हो रहे हैं। #WestBengalPolls pic.twitter.com/PgFIEMfF31— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 22, 2021
इस चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान हो रहा है. इनमें उत्तर 24 परगना जिले की 17 सीटों के अलावा नादिया और उत्तर दिनाजपुर की नौ-नौ तथा पूर्ब बर्द्धमान की आठ सीटें शामिल हैं.