आम आदमी को बड़ा झटका: महंगा हुआ रसोई गैस सिलिंडर, यहां जाने गैर सब्सिडी वाली LPG के नए रेट

नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है.

रसोई गैस (Photo Credit-Wikimedia)

आम आदमी को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. बुधवार को गैर सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलिंडर के दाम में भारी वृद्धि हुई है. इंडियन ऑइल (Indian Oil) ने रसोई गैस सिलिंडर के दाम में करीब 150 रुपये का इजाफा कर दिया है. नई कीमतें आज से लागू हो गई हैं. सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढ़ोतरी कर दी गई है. इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर 144.50 रुपये महंगा हो गया है.

इंडियन आयल के मुताबिक दिल्ली में 14 किलो वाला सिलिंडर अब 144.50 रुपये बढ़कर 858.50 रुपये में मिलेगा. वहीं कोलकाता में यह 149 रुपये बढ़कर 896.00 रुपये हो गया है. मुंबई में 145 रुपये की बहोतरी के साथ सिलिंडर अब 829.50 रुपये में मिलेगा. चेन्नई में इसका दाम 147 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 881 रुपये हो गया है.

रसोई गैस के दामों में भारी इजाफा-

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक इस साल एक जनवरी के बाद गैस के दाम नहीं बढ़े थे. इससे पहले 1 जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे. बता दें हर महीने सब्सिडी और मार्केट रेट में बदलाव होता है, जनवरी के बाद फरवरी से इसमें कोई बदलाव नहीं किया गया था. नए दाम बुधवार से लागू हो गए हैं.

गौरतलब है कि नए साल के पहले ही दिन 1 जनवरी को बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के मूल्य में 19 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इसके बाद फरवरी की शुरुआत में गैस के दामों को कोई इजाफा नहीं हुआ था लेकिन 12 फरवरी से रसोई गैस के दाम एक बार फिर कई ज्यादा बढ़ गए हैं. इससे पहले बीते साल अगस्त महीने में बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 62.50 रुपये की कटौती की गई थी.

Share Now

\