Karnataka: हनुमान मंदिर में दलितों को प्रवेश करने से रोका, तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात

पुलिस के मुताबिक, चार दिन पहले गांव अमलिहलाला स्थित हनुमान मंदिर में हुविनाहल्ली गांव के दलितों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया था. शनिवार को हुए विवाद के बाद स्थिति हाथ से फिसलती नजर आई.

Karnataka: हनुमान मंदिर में दलितों को प्रवेश  करने से रोका, तनाव के बीच भारी पुलिस बल तैनात
(Photo Credits: Twitter)

बेंगलुरु, 29 मई: कर्नाटक के यादगीर जिले में रविवार को एक हनुमान मंदिर में दलितों को प्रवेश देने से इनकार करने पर उठे विवाद को लेकर तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने यादगीर जिले के हुनासगी तालुक के अमलिहला और हुविनाहल्ली गांवों में धारा 144 लागू कर दी है, पिछले चार दिनों से स्थिति तनावपूर्ण है. Viral Video: काले जादू के नाम पर महिलाओं पर बरसाए कोड़े, पीड़िता को देख हंसते रहे लोग

पुलिस के मुताबिक, चार दिन पहले गांव अमलिहलाला स्थित हनुमान मंदिर में हुविनाहल्ली गांव के दलितों को प्रवेश से वंचित कर दिया गया था. शनिवार को हुए विवाद के बाद स्थिति हाथ से फिसलती नजर आई. दलितों को प्रवेश से वंचित करने की दलित संगठनों ने निंदा की थी और उन्होंने विरोध भी किया था.

यादगीर के पुलिस अधीक्षक सीबी वेधामूर्ति ने दोनों गांवों का दौरा किया है. इस बीच, वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों और जिला अधिकारियों ने इस मुद्दे पर एक सफलता हासिल करने में कामयाबी हासिल की है. दलित समुदाय के आठ लोगों को शनिवार को पुलिस सुरक्षा के साथ मंदिर ले जाया गया.

हालांकि दोनों गांवों में स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है. किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.


संबंधित खबरें

Karnataka First Mpox Case 2025: साल का पहला मंकीपॉक्स केस! दुबई से कर्नाटक लौटा व्यक्ति संक्रमित, जानें लक्षण और सावधानी और इलाज

Pushpak Express Train Accident: जलगांव दर्दनाक ट्रेन हादसे में रेलवे ने मुआवजा राशि का किया ऐलान, हेल्पलाइन नंबर जारी

Jalgaon Train Accident: अब तक 12 की मौत, पटरी पर बिखरे कटे शव, जलगांव में ट्रेन हादसे के बाद भयानक मंजर

Jalgaon Train Accident: पुष्पक एक्सप्रेस में आग की अफवाह से नीचे कूद गए यात्री, दूसरे ट्रैक पर आ रही ट्रेन ने रौंदा

\