DELHI: पायलट बनने का नाटक! 24 साल का युवक दिल्ली एयरपोर्ट पर गिरफ्तार, ऑनलाइन ऐप से बनाया फर्जी ID

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. 24 साल के एक युवक को पायलट बनकर घूमते हुए पकड़ा गया.

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार को एक चौंकाने वाली घटना सामने आई. 24 साल के सोनू सिंह (बदला हुआ नाम) को पायलट बनकर घूमते हुए पकड़ा गया. ये वाकया तब सामने आया जब सेंट्रल इंडस्ट्रियल सिक्योरिटी फोर्स (CISF) के जवानों ने उन्हें एयरपोर्ट के मेट्रो स्काईवॉक एरिया में पायलट की वर्दी पहने घूमते हुए देखा.

सोनू सिंह, जो उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, ने अपने गले में एक पहचान पत्र भी लटका रखा था, जिसमें वो खुद को सिंगापुर एयरलाइंस का कर्मचारी बता रहे थे. मगर, जांच के दौरान पता चला कि सोनू का ये "इन-फ्लाइट ऑपरेशन्स" वाला आईडी कार्ड और बाकी दस्तावेज़ असली नहीं, बल्कि नकली थे.

दरअसल, सोनू ने ऑनलाइन ऐप "बिज़नेस कार्ड मेकर" का इस्तेमाल करके सिंगापुर एयरलाइंस का फर्जी आईडी कार्ड बनाया था. साथ ही, उन्होंने अपनी पायलट की वर्दी दिल्ली के द्वारका इलाके से खरीद ली थी.

जांच में आगे पता चला कि सोनू सिंह ने 2020 में मुंबई से एक साल का एविएशन हॉस्पिटैलिटी कोर्स किया था. वो अपने परिवार और जानने वालों को ये झूठ बोल रहे थे कि वो सिंगापुर एयरलाइंस के पायलट हैं.

सोनू सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है और उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Share Now

\