Presidential Election 2022: राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों को लेकर जेपी नड्डा के आवास पर भाजपा नेताओं की अहम बैठक
नड्डा के आवास पर हुई बैठक में मैनेजमेंट टीम के काम, देशव्यापी अभियान की रूप-रेखा, देश के विभिन्न राज्यों में एनडीए उम्मीदवार को साथ लेकर विधायकों के साथ बैठक करने की रणनीति सहित तमाम महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इस रणनीति को यह यह टीम आने वाले दिनों में जमीनी धरातल पर उतारती नजर आएगी.
नई दिल्ली: राष्ट्रपति चुनाव (Presidential Election) को लेकर भाजपा (BJP) राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी के दिग्गज नेताओं के साथ अपने आवास पर महत्वपूर्ण बैठक की. नड्डा के दिल्ली (Delhi) स्थित आवास पर हुई इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Gajendra Singh Shekhawat), अश्विनी वैष्णव (Ashwini Vaishnav), जी किशन रेड्डी (G Kishan Reddy), अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) के अलावा पार्टी के राष्ट्रीय महासचिवों सीटी रवि (CT Ravi) एवं विनोद तावड़े (Vinod Tawde) और राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा (Sambit Patra) सहित राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बनाई गई मैनेजमेंट टीम के अन्य नेता भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बनी रणनीति को अमलीजामा पहनाने के लिए भाजपा ने शुक्रवार को ही 14 सदस्यीय मैनेजमेंट टीम का ऐलान किया था. IAF Agnipath Recruitment: इंतजार खत्म! वायु सेना ने जारी की 'अग्निपथ' भर्ती योजना की पूरी डिटेल, मिलेंगी ये सुविधाएं
केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत को इस टीम का संयोजक और पार्टी के महासचिवों सीटी रवि और विनोद तावड़े को इसका सह संयोजक बनाया गया. 14 नेताओं की इस मैनेजमेंट टीम में कई अन्य केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों को भी शामिल किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में राष्ट्रपति चुनाव की तैयारियों और एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में देशव्यापी अभियान चलाने की रणनीति पर विस्तार से चर्चा हुई.
दरअसल, उम्मीदवार की घोषणा करने से पहले ही भाजपा अपने राष्ट्रव्यापी अभियान का पूरा खाका तैयार कर लेना चाहती है, ताकि एनडीए उम्मीदवार के नाम की घोषणा होने के साथ ही भाजपा लोकसभा व राज्यसभा सांसदों के साथ-साथ देशभर के विधायकों के साथ संवाद कर उनका समर्थन हासिल करने का अभियान शुरू कर दें.
राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में देशभर के 4,033 विधायकों और 776 सांसदों सहित कुल 4,809 प्रतिनिधि शामिल है जो देश के अगले राष्ट्रपति के चयन के लिए मतदान करेंगे. इन सभी सांसदों और विधायकों के मतों का कुल मूल्य 10,86,431 है.
सूत्रों के मुताबिक, आने वाले दिनों में भाजपा राष्ट्रपति चुनाव के निर्वाचक मंडल में शामिल सभी मतदाताओं यानि देश भर के विधानसभाओं के 4,033 विधायकों के साथ-साथ लोकसभा और राज्यसभा के सांसदों से भी संपर्क स्थापित कर उन्हें एनडीए उम्मीदवार के पक्ष में वोट करने का आग्रह करेगी.
नड्डा के आवास पर हुई बैठक में मैनेजमेंट टीम के काम, देशव्यापी अभियान की रूप-रेखा, देश के विभिन्न राज्यों में एनडीए उम्मीदवार को साथ लेकर विधायकों के साथ बैठक करने की रणनीति सहित तमाम महत्वपूर्ण पहलुओं पर विस्तार से चर्चा हुई. इस रणनीति को यह यह टीम आने वाले दिनों में जमीनी धरातल पर उतारती नजर आएगी.
राष्ट्रपति चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है और 18 जुलाई को मतदान होना है.