विजयादशमी त्योहार, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देशवासियों को दी  शुभकामनाएं
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद | फाइल फोटो | (Photo Credits: PIB)

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (President Ramnath Kovind) ने दशहरा के अवसर पर सोमवार को देशवासियों को बधाई दी और कहा कि यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव है. राष्ट्रपति ने एक संदेश में कहा, “विजयादशमी के पावन अवसर पर, मैं अपने सभी देशवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देता हूं तथा उनके लिए सफलता, समृद्धि एवं खुशहाली की कामना करता हूं’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह पर्व असत्य पर सत्य की जीत का उत्सव है। यह हमें ईमानदारी और सच्चाई के मूल्यों द्वारा जीने के लिए प्रेरित करता है। भगवान राम का जीवन इन मूल्यों का सार है, जो आज के दौर के साथ-साथ सदा-सर्वदा कायम रहेगा. यह भी पढ़े: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने देश के नागरिकों दी ईद-उल-अजहा की शुभकामनाएं, कहा- ईद का त्योहार प्रेम और मानव सेवा का प्रतीक

रामनाथ कोविंद ने कहा, ‘‘मैं कामना करता हूं कि यह पर्व हमें राष्ट्र-निर्माण के लिए और एक ऐसे समाज के निर्माण के लिए प्रेरित करे, जो जरूरतमंदों और वंचित लोगों की देखभाल करे.”