राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी के साथ जगन्नाथ मंदिर में कथित धक्का-मुक्की की जांच शुरू
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Photo Credits : Getty)

ओडिशा. ओडिशा के प्रसिद्ध श्री जगन्नाथ पुरी मंदिर में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और उनकी पत्नी सविता कोविंद के साथ कथित 'बदसलूकी' का मामला सामने आया है. खबरों के मुताबिक राष्ट्रपति कोविंद जब अपनी पत्नी के साथ 18 मार्च को राष्ट्रपति और उनकी पत्नी मंदिर दर्शन के लिए गए थे. जहां सेवादारों के समूह में से कुछ लोगों ने राष्ट्रपति कोविंद और उनकी पत्नी का रास्ता रोक के उन्हें धक्का दिया.

टाइम्स ऑफ इंडिया के रिपोर्ट के अनुसार राष्ट्रपति भवन से 19 मार्च को नोटिस जारी किया गया था और इसमें उन कारसेवकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने को कहा गया जिन्होंने राष्ट्रपति और उनकी पत्नी के साथ अनुचित व्यवहार किया. वहीं इस घटना पर श्री जगन्नाथ मंदिर एडमिनिस्ट्रेशन ने 20 मार्च को अहम बैठक की और उसके मिनट्स तैयार किए.

वहीं इस घटना के बाद मंदिर के मुख्‍य प्रशासक और आईएएस अधिकारी प्रदिप्‍ता कुमार महापात्रा ने ज्यादा जानकारी देने से किनारा करते हुए मामले को तूल देने की बात कही. लेकिन उन्होंने इस बात को स्वीकार किया कि राष्ट्रपति भवन से उन्हें एक पत्र मिला है. बता दें कि इस घटना के बाद अब मामले की जांच की जा रही है. वहीं अब यह मामला तूल पकड़ने लगा है. दोषी पाए जाने वाले सेवकों के खिलाफ कर्रवाई की जाएगी.